यह हमारे पुराने श्रोता श्री सुनील केशरी का है , जो कोआथ बिहार से आया है । सुनील केशरी भाई ने अपने पत्र में लिखा है कि अल्पसंख्यक जाति कार्यक्रम को आजकल चाओ हवा दीदी बेहतर से बेहतर रूप देने में लगी है , तभी तो एक से बढ़ कर एक अनोखी जानकारी देने की प्रयास कर रही है , दूर दराज गांवों , जंगली पहाड़ी , रेगिस्तान , मिठा पानी झील और हवा नगर आदि की महत्वपूर्ण जानकारी से श्रोताओं को इतना लाभ हुआ है कि हमारे नगर में इस कार्यक्रम को सुनने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और 279 लोग इसे नियमित रूप से सुन रहे हैं । सिन्चांग का दौरा विशेष कार्यक्रम में नख्लिस्थान में रेगिस्थान क्षेत्र के हवा नगर के बारे में रिपोर्ट मन में हरियाली भर गया , क्योंकि जटीली कंकण रेत से भरे इस गांव को अब देखा जाए , तो हरा भरा कृषि क्षेत्र बन गया है । फलों का उत्पादन काफी अधिक हो रहा है , और हवा से लोगों के मन में शंकाएं अब दूर हो गई हैं , रिपोर्ट काफी बढ़िया और रोचक था , इतना बढ़िया जानकारी को एक बार फिर सुनवा दें , तो इनायत ही इनायत होगी ।
श्री सुनील केशरी ने अपने एक दूसरे पत्र में सिन्चांग का दौरा के कार्यक्रम की चर्चा में कहा कि खारी झील के बारे में एतिहासिक और अनोखी जानकारी प्राप्त हुई , जो पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल बन चुका है । वहां पानी में तैरने से लोग डूबते नहीं हैं तथा मदिरा पान का आनंद पानी में तैरते समय लेते हैं , वहां नमक का विशाल संग्रहालय भी है और खारी झील में नमक भी पाया जाता है , इतने सुन्दर और अनोखी पुरानी ऐतिहासिक झील के बारे में जानकारी सी .आर.आई कहां छुपा कर इतने दिन से रखा था और चाओ हवा दीदी ने जो जानकारी दी , वह हमें बहुत पसंद आया , लगा है कि पल भर कि मैं भी खारी झील में तैर रहा हूं । सुन्दर रोचक रिपोर्ट के लिए चाओ हवा और सी .आर .आई हिन्दी परिवार को धन्यावाद ।
अब सामने है , प्रतायागढ़ उत्तर प्रदेश के नागेन्द्र कुमार अनुज का पत्र , वे सी .आर .आई हिन्दी परिवार के नए श्रोता हैं , उन्हों ने सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण पकड़ने की चर्चा में कहा कि अभी तक तो मैं सिर्फ बी बी सी का नियमित श्रोता था , परन्तु एक दिन मैं रेडियो की सुई इधर उधर घुमा रहा था कि अचानक एक स्थान पर सुई रूक गई । ऐसा लगा जैसे मेरे कर्णपटल फैल गए हैं । मैं रेडियो से चिपक गया और चाइना रेडियो इंटरनेशनल की हिन्दी सर्विस को मैं ने बहुत ध्यान से सुना , कार्यक्रम मुझे पसंद आया कि मैं खुशी से झूम उठा । यही वजह है कि आज मैं सी .आर .आई हिन्दी सर्विस का नियमित श्रोता बन गया हूं ।
आल इंडिया रेडियो के कुछ कार्यक्रम जो ठीक इसी समय प्रसारित होते हैं , उन्हें सुनना मैं ने बन्द कर दिया हूं । उस के स्थान पर मैं आप के कार्यक्रमों को ही सुनता हूं ।
श्री नागेन्द्र कुमार अनुज का पत्र पढ़ कर हम बहुत खुश हुए , आप ने तो संयोग से सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण पकड़ा है , पर तुरंत वह पसंद आया और इस का नियमित श्रोता बन गया । हम आप का हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप समय समय पर हमें पत्र लिख कर कार्यक्रमों के बारे में अपना विचार बताएंगे , जिस से हमारी नयी कायम दोस्ती जरूर बढ़ेगी और चीन के बारे में आप को ज्यादा जानकारी मिलेगी ।
आप के सामने देहरातुन उत्तरांचल के सुभास चंद का पत्र , उन्हों ने अपने पत्र में कहा कि मैं आप का एक नया श्रोता हूं , आप का कार्यक्रम नियमित रूप से सुनता हूं । आप के कार्यक्रम ज्ञानवर्धक , मनोरंजक और बहुत अच्छे होते हैं । मुझे खास तौर से चीनी भाषा पाठमाला कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है, और मैं इस के माध्यम से चीनी भाषा सीखने का प्रयास कर रहा हूं । आप का हिन्दी फिल्मी गीतों का कार्यक्रम भी बहुत अच्छा लगता है ।
आपसे एक अनुरोध है कि कृपा करके मुझे हिन्दी कार्यक्रम की समय सारणी , सटीकर तथा वर्ष 2006 का कलेंडर भेजने का कष्ट करें , चूंकि कार्यक्रम सूची नहीं होने के कारण आप के कार्यक्रम सुनने में असुविधा हो रही है ।
हम सुभाष चंद का अपने नियमित श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं , हमें इस पर बड़ी खुशी है कि आप को चीनी भाषा सीखने में बड़ी रूचि है । हम आप को बताना चाहते हैं कि हमारी पत्रिका श्रोता वाटिका में भी चीनी भाषा सीखने का एक छोटा सा स्तंभ है , जिस से आप को सरल उपयोगी चीनी भाषा सीखने को मिलता है । आशा है कि चीनी भाषा सीखने में आप कामयाब रहेंगे । आप के अनुरोध पर कुछ सामग्री भेजी गई है , उम्मीद है कि आप को हासिल हुई होगी । आप के नए पत्रों के इंतजार में ।

|