
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने 26 तारीख को घोषणा की कि वर्ष 2006 से 2010 तक के पांच सालों में केंद्रीय सरकार छिंगहाई-तिब्बत रेल लाइन के ल्हासा-चिकाज़े भाग के निर्माण समेत 180 परियोजनाओं पर एक खरब य्वान की पूंजी लगाएगी ।
पता चला है कि इन 180 परियोजनाओं में अली हवाई अड्डा, ग्रामीण व चरवाहा क्षेत्रों की पेयजल परियोजना , बिजली-रहित क्षेत्रों में बिजली लाइन की बिछाई , हरेक गांवों में टेलिफोन सेवा मुहैया करवाने की योजना , ग्रामीण व चरवाहा क्षेत्रों में बुनियादी उपकरणों का निर्माण आदि शामिल हैं । 10 अरब य्वान की धनराशि शिक्षा , सामाजिक प्रतिभूति तथा पारिस्थितिकी सुधार आदि मुद्दों में डाली जाएगी।
|