चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने 23 तारीख को पेइचिंग में एक बैठक बुलाकर वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंम्पियाड के तैयारी कार्य की रिपोर्ट सुनी। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव श्री हू चिन थाओ ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में बलपूर्वक कहा गया कि ऑलंम्पियाड का आयोजन करना चीन की विभिन्न जातियों की जनता की समान अभिलाषा है, जो चीन एवं दुनिया के विभिन्न देशों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करने, चीनी जनता एवं दुनिया के विभिन्न देशों की जनता के बीच आपसी समझ व मैत्री को प्रगाढ़ करने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए चीन हरसंभव प्रयास करके वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंम्पियाड का अच्छी तरह आयोजन करने की कोशिश करेगा।
बैठक में जोर दिया गया कि चीन ऑलंम्पियाड के लिए आवेदन करते समय चीन द्वारा दिये गये गंभीर वचनों का ठोस रूप से पालन करके किफायत व स्वच्छ सिद्धांत के अनुसार ऑलंम्पियाड का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष चीन 2008 पेइचिंग ऑलंम्पियाड की व्यायामशालाओं तथा संबंधित संरचनाओं के निर्माण को पूरा करेगा और प्रतिस्पर्द्धा संगठन, समारोह तथा सुरक्षा आदि प्रमुख तैयारी कार्यों को भी पूरा करेगा।
|