|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2007-03-22 11:06:21
|
चीन टेलीफोन व इन्टरनेट की लोकप्रियता को निरंतर उन्नत करेगा
cri
श्री लो छिन च्येन ने इसी दिन आयोजित संबंधित सभा में कहा कि आगामी चार सालों में चीन के दूर संचार व्यवसाय में आय की तेज वृद्धि चीन के जी डी पी की वृद्धि की गति से थोड़ी ऊंची रहने की संभावना है। वर्ष दो हजार दस में चीन के टेलीफोन ग्राहकों की कुल संख्या एक अरब और इन्टरनेट के ग्राहकों की संख्या बीस करोड़ तक जा पहुंचेगी। और तो और चीन नयी पीढ़ी का मोबाइल दूर संचार व इन्टरनेट तकनीक का निरंतर विकास करने के साथ वेबसाइट व सूचना सुरक्षा स्थिति कायम करेगा और नागरिकों के दूर संचार सेवा स्तर को उन्नत करेगा।
|
|
|