• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-03-21 15:52:42    
श्री ल्यू छी ने विभिन्न देशों के मीडिया को श्रेष्ठ सेवा देने को कहा

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पेइचिंग कमेटी के सचिव, पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने 20 तारीख को पेइचिंग में फ़्रांसीसी प्रेस एजेंसी के प्रधान श्री पिएर्रे रौएत्ते से भेंट करते समय कहा कि वर्ष 2008 ऑलंपिक की तैयारी व आयोजन के दौरान चीन विभिन्न देशों के मीडिया को श्रेष्ठ सेवा देगा।

श्री ल्यू छी ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी न्यूज़ मीडिया को श्रेष्ठ सेवा देने के मुद्दे पर ध्यान दे रही है। वह ऑलंपिक के आयोजन का आवेदन करते समय दिये गये अपने वचनों का पालन करेगी, उच्च स्तरीय सुविधाओं की स्थापना करेगी, उत्साह के साथ सेवा करेगी, और ऑलंपिक की तैयारी व आयोजन के दौरान अच्छी तरह से मीडिया को सेवा देने की पूरी कोशिश करेगी।

श्री पिएर्रे रौएत्ते ने कहा कि इस यात्रा में उन्होंने यह महसूस किया है कि पेइचिंग सरकार व ऑलंपिक आयोजन कमेटी ने वर्ष 2008 ऑलंपिक की तैयारी में डट कर पूरी कोशिश की है, और सफलता भी प्राप्त की है। उन्हें विश्वास है कि पेइचिंग ज़रूर विश्व के सामने एक सफल व श्रेष्ठ ऑलंपिक का आयोजन कर सकेगा।