• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-03-21 15:48:14    
चीन 40 करोड़ युवाओं के बीच चतुर्मुखी तौर पर ऑलंपिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रहा है

cri

29वें ऑलंपिक खेल समारोह की आयोजन कमेटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री च्यांग श्याऊ यू ने 20 तारीख को शांघाई में घोषणा की कि पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी ने चीन के प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों को निःशुल्क संबंधित ज्ञानों से युक्त सचित्र नक्शे प्रदान करने का फैसला किया है।

इस से पता चलता है कि चीन के 40 करोड़ युवाओं के बीच चल रही ऑलंपिक शिक्षा ने चतुर्मुखी तौर पर प्रसार-प्रचार के दौर में प्रवेश किया है।

ऑलंपिक ज्ञान से युक्त सचित्र नक्शा प्राइमरी संस्करण व माध्यमिक संस्करण दो भागों में बांटा गया है। इस के विषय में ऑलंपिक का लक्ष्य व उद्देश्य, चीन के ऑलंपिक में भाग लेने का इतिहास, वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक की व्यायामशाला व शुभंकर, और ऑलंपिक खेल का मकसद आदि शामिल हैं।

श्री च्यांग श्याऊ यू ने कहा कि चीन के 40 करोड़ युवाओं के बीच ऑलंपिक ज्ञान का प्रसार-प्रचार, ऑलंपिक भावना का आह्वान व्यापक स्तर पर युवाओं की चतुर्मुखी गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। वह ऑलंपिक भावना को उजागर करने में एक ऐतिहासिक प्रगति भी है।