• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-03-21 14:55:59    
चीनी चांग-अ नम्बर 1 चांद सर्वेयक्षण उपग्रह इस साल तय कक्षाओं की ओर उड़ेगा

cri

अंतरिक्ष विज्ञान के संदर्भ में एक चीनी वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चांद का चक्कर लगाने वाला चीनी उपग्रह चांग-अ नम्बर 1 इस साल के उत्तरार्द्ध में तय कक्षाओं की ओर प्रक्षेपित किया जाएगा । इस अधिकारी का कहना है कि चीन ने तीन सालों के भीतर पूर्ण रूप से अपनी शक्ति के सहारे चांग-अ नम्बर 1 उपग्रह तथा इससे जुड़ी तमाम व्यवस्था प्रणाली का निर्माण किया है , जो दूसरे देशों की तुलना में अति-तेज़ बताया गया है । उन्हों ने कहा कि चांद का चक्कर लगाने वाले उपग्रह का प्रक्षेपण समय चुनना दूसरे उपग्रहों की तुलना में अधिक कठिन है । चांग-अ नम्बर 1 के सुभीते से कक्षाओं में पहुंचाने के लिए सब से बेहतरीन प्रक्षेपण समय तय करना पड़ेगा । वर्तमान तक चांग-अ नम्बर 1 को प्रक्षेपित करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं , इसे इस साल के उत्तरार्द्ध में कक्षाओं में स्थापित करने की प्रतीक्षा