चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 20 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन आशा करता है कि राजनीतिक व राजनयिक प्रयासों और वार्ता के तरीकों से ईरानी नाभिकीय समस्या का शांतिपू्र्ण समाधान किया जाएगा।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन हालिया ईरानी नाभिकीय परिस्थिति पर ध्यान रखे हुए है। चीन का शुरु से ही अंतरराष्ट्रीय नाभिकीय अप्रसार व्यवस्था की रक्षा करने, नाभिकीय हथियारों के विस्तार का विरोध करने और मध्य पूर्व क्षेत्र में नयी डांवाडोल स्थिति उत्पन्न होने से रोकने का पक्ष लेता आया है। चीन संबंधित पक्षों के साथ सलाह मश्विरा करके ईरानी नाभिकीय समस्या को राजनयिक माध्यमों से हल करने के लिए संबंधित पक्षों के साथ सलाह मश्विरा करता रहेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि ईरानी नाभिकीय समस्या संबंधी सलाह मश्विरा व कार्यवाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा इस समस्या का समाधान करने के राजनयिक प्रयासों के लिए मददगार होना चाहिए।
|