चीनी मौसम ब्यूरो के प्रधान श्री छिंग डा हेइ ने कहा कि पिछली शताब्दी की 50 के दशक से चीन में रेतीली तूफान कम होता जा रहा है।
श्री छिंग डा हेइ ने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित आठवें चीनी विकास उच्च स्तरीय मंच में कहा कि मानव को प्रकृति के साथ ठीक व्यवहार करना और पारिस्थितिगी पर्यावरण को सुधारने की कोशिश करना चाहिये ,लेकिन इस का यह मतलब नहीं है कि रेतीली तूफान को रोका जाना चाहिये , क्योंकि वह एक प्राकृतिक स्थिति है।
इस शताब्दी से रेतीली तूफान की वृद्धि के कारण की चर्चा करते हुए श्री छिंग डा हेइ ने कहा कि क्योंकि वर्ष 2000 से 2002 तक उत्तरी चीन क्षेत्र में वसंत में सूखा पड़ा ,कम वर्षा व बर्फ हुई , इसलिये रेतीली तूफान की वृद्धि हुई ।
|