छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग का यातायात शुरू होने के चलते चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल पोताला महल और ज्यादा देशी विदेशी पर्यटकों का सत्कार कर रहा है ।
पोताला महल के प्रबंधन विभाग से मिली खबर के अनुसार गत वर्ष पोताला महल ने 6 लाख 90 हज़ार पर्यटकों का सत्कार किया, जो इस के पूर्व वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है ।
पता चला है कि गत वर्ष की पहली जुलाई को छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग का यातायात शुरू हुआ , जिस से तिब्बत में बाह्य दुनिया के साथ जोड़ने वाली रेल लाइन न होने का इतिहास समाप्त किया गया ।
पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पोताला महल के खुलने का समय तवील हो गया । अब पर्यटक सुबह साढ़ सात बजे से शाम को साढ़ छै बजे तक इस सातवीं शताब्दी में निर्मित शानदार महल का दौरा कर सकते हैं ।
|