चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मानवाधिकार के सवाल पर चीन आपसी सम्मान के आधार पर वार्तालाप करने का पक्षधर है, इस तरह चीन और अमरीका के बीच इस क्षेत्र में मतभेद मौजूद होना सामान्य बात है ।
श्री छिनकांग ने कहा कि चीन मानवाधिकार के सवाल के बहाने दूसरे देश के अंदरूनी मामलों पर हस्तक्षेप करने और इस सवाल को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने का दृढ़ विरोधी है ।
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने इस माह की छ तारीख को वर्ष 2006 दूसरे देशों के मानवाधिकार रिपोर्ट जारी की । इस के जवाब में चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने आठ तारीख को वर्ष 2006 अमरीका की मानवाधिकार रिपोर्ट जारी की, जिस में चीनी मानवाधिकार की स्थिति को लेकर अमरीका के बेबुनियाद आरोप का खंडन किया गया है।
|