चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छन कांग ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन और विभिन्न पक्षों के बीच विचार-विमर्श से छ पक्षीय वार्ता के ढ़ांचे में कोरियाई प्रायद्वीप को गैरनाभिकीय बनाने के कार्यदल का गठन किया गया है। चीनी उप-विदेशमंत्री श्री वु ता वेयी इस कार्यदल के नेता नियुक्त किए गए हैं। मार्च की 17 तारीख को पेइचिंग में कार्यदल का पहला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
5 चरणों वाली छ पक्षीय वार्ता में 5 कार्यदलों का गठन किया गया है जिन में कोरियाई प्रायद्वीप को गैरनाभिकीय बनाने वाला कार्यदल, जनवादी कोरिया और अमरीका के संबंध सुधारने वाला कार्यदल, जनवादी कोरिया और जापान के संबंध साधारण बनाने वाला कार्यदल, अर्थ व ऊर्जा सहयोग कार्यदल और उत्तर पूर्वी एशिया शांति सुरक्षा व्यवस्था कार्यदल शामिल हैं।
श्री छन कांग ने कहा कि चीन के विचार में छ पक्षीय वार्ता के संयुक्त वक्तव्य का पालन करना इन पांच कार्यदलों के कार्य करने का आधार है।
|