आज हम आप लोगों को चीनी केंद्रीय जातीय वाद्यवृन्द की गान-मंडली द्वारा गाए गए जातीय गीतों का परिचय देंगे ।
गीत 1 वह दूरवर्ती जगह
अब आप सुनिए चीनी केंद्रीय जातीय वाद्यवृन्द की गान-मंडली द्वारा गाया गया एक लोकगीत, जिस का नाम है-"वह दूरवर्ती जगह "। यह उत्तर-पश्चिम चीन के छिंग हाई प्रांत में प्रचलित एक लोकगीत है। चीन के प्रसिद्घ संगीतज्ञ वांग लूओ पिंग द्वारा इस गीत का रूपांतर किए जाने के बाद इस का व्यापक रुप से सारे देश में प्रसार हुआ है।
गीत के बोल हैं—वहां यहां से बहुत दूर एक अच्छी लड़की है, लोग उस के घर से गुजरते समय सिर घुमा कर बड़ी आसक्ति से उसे देख रहे हैं। उस का हंसमुख लाल सूरज जैसा चेहरा, और उस का सुंदर आंखें जैसे रात में चमकता चंद्रमा।
चीनी केंद्रीय जातीय वाद्यवृन्द की गान-मंडली वर्ष 1960 में स्थापित हुई थी, जो चीन में अपने किस्म की अकेली विशेष लोकगीत गान-मंडली है। यह गान-मंडली चीनी जातीय ढंग के गीत गाने और विभिन्न जगहों के लोकगीतों को गाने के कारण चीन में बहुत प्रसिद्ध है। चालीस साल से ज्यादा समय से अब तक इस गान-मंडली के सदस्यों ने कई बार जातीय विशेषता वाली जगहों में जाकर लोकगीत, नाटक और कथा-गीत पेश किए हैं, जिससे जातीय गीतों के बारे में लोगों को बहुत जानकारी प्राप्त हुई है और लोकगीत गाने का असली मूल ढंग लोगों के सामने आया है । इस गीत मंडली ने गीत गाने में अपनी विशेष शैली बनाई है। इस गान-मंडली की प्रस्तुतियों में चीन की विभिन्न जगहों के गीतों की अलग-अलग गीत शैलियों को देखा जा सकता है,जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है।
गीत 2 छोटी नदी में बहने वाला पानी
अब आप सुनिए चीनी केंद्रीय जातीय वाद्यवृन्द की गान-मंडली के द्वारा गाया गया बिना संगीत और साजों के एक गीत, जिस का शीर्षक है--"छोटी नदी में बहने वाला पानी"। यह गीत दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत का एक लोकगीत है, जिस की शैली जातीय विशेषता वाली है और यह गीत बहुत मधुर है। गीत में एक सुंदर अभिप्राय देखा जा सकता है, गीत के बोल हैं—रजत चांदनी में चारों ओर बहुत शांति है, सिर्फ पहाड़ के नीचे एक छोटी नदी कल-कल कर के बह रही है। सुंदर और बुद्धिमान लड़की चांद को देखकर अपने प्रेमी के प्रति अपने प्यार को गीत में अभिव्यक्त कर रही है। सुंदर आवाज छोटी नदी में बहते पानी की आवाज़ के साथ-साथ उस के प्रेमी की घर की ओर बह रहा है।
कई वर्षों तक चीनी केंद्रीय जातीय वाद्यवृन्द की गान-मंडली ने अपने गीतों की विशेष संगीत-सभा आयोजित करने के अलावा चीनी विशेषता वाले बहुत से जातीय लोकगीतों को भी प्रस्तुत किया है। उन के गीतों के विषय बहुत विविधता से भरे हुए हैं, और गायक,गायिकाओं की आवाज दिलकश है। गीतों में जातीय क्षेत्रों की विशेषताएं देखी जा सकता हैं।
गीत 3 खांग दिंग शहर का प्यार गीत 
अब सुनिए चीनी केंद्रीय जातीय वाद्यवृन्द की गान-मंडली के द्वारा गाया गया पश्चिम चीन के स्छआन प्रांत का एक लोकगीत , जिस का नाम है--"खांग दिंग शहर का प्यार गीत"। खांग दिंग शहर पश्चिम चीन के स्छआन प्रांत के पश्चिम भाग में स्थित है। यह गीत बहुत सुरीला है, जो युवक-युवतियों के प्यार और आनंदमय जीवन के बारे में है।
|