• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-03-08 15:19:54    
चीन सरकार हर संभव कोशिशों से रोजगार में विस्तार कर रहा है

cri

चीन की आबादी 1 अरब 30 करोड़ है और वह दुनिया का सबसे बड़ी जन संख्या वाला देश है, रोजगार समस्या को हल करना एक बहुत ही कठिन काम है। इधर के सालों में चीन सरकार ने रोजगार अवसरों का विस्तार करने पर भारी महत्व दिया है और उसे जनता के जीवन का एक महत्वपूर्ण विषय तय किया है। सरकार की अथक कोशिशो से चीन में बेरोजगारों की दर हमेशा से अपेक्षाकृत नीचे स्तर पर रही है। इस कार्यक्रम में हम आप को इस संदर्भ पर एक आलेख प्रस्तुत करेगें।

श्री ली मो हान पेइचिंग भाषा विश्वविद्यालय की सीनीयर छात्रा है, हालांकि स्नातक होने में उन्हे अभी एक समय बाकी है, लेकिन वह नौकरी ढूंढने में व्यस्त हैं। कुछ समय पहले उन्होने चीनी कालेज स्नातक छात्र रोजगार वेबसाइट संघ को अपनी नौकरी का आवेदन पत्र प्रदान किया था , केवल एक हफते में उन्हे जवाब मिल गया । उन्होने कहा पहले हमें रोजगारी के लिए सरकार के विभिन्न विभागों की वेब साइट में अपनी पसंद की कम्पनियों को ढूंढना पड़ता था, इस में बहुत समय लगता था। आज केवल रोजगार वेब साइट संघ की आनलाइन में अपना आवेदन पत्र देना ही काफी है, यह पहले से कहीं सुविधाजनक है।

चीनी उच्च शिक्षालय से स्नातक छात्रों की रोजगार वेबसाइट संघ चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग, शिक्षा मंत्रालय और श्रम व सामाजिक प्रतिभूति आदि मंत्रालयों दवारा प्रवर्तित व निर्मित एक वेब साइट है। इस वेब साइट ने चीनी उच्च शिक्षालयों के छात्रों पर रोजगार दबाव को हल्का करने में भारी मदद दी है।

पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक में , चीनी उच्च शिक्षालय ने छात्रों के दाखिला को विस्तार करना शुरू किया था , इस से युवकों को उच्च शिक्षालय शिक्षा प्राप्त होने को तो अवसर मिल गया , लेकिन इस के साथ स्नातक होने के बाद रोजगार का दबाव भी बढ़ने लगा है। इस साल चीन में उच्च शिक्षालयों से स्नातक होने वाले छात्रों की संख्या 49 लाख है, जो गत वर्ष की तुलना में 7 लाख अधिक है , अगले साल उच्च शिक्षालयों से स्नातक होने वाले छात्रों की संख्या के 50 लाख तक बढ़ने की गुंजाइश है।

चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के अधिकारी इ च्येन खुन ने जानकारी देते हुए कहा कि चीन सरकार ने अनेक कारगर कार्रवाईयों से छात्रों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। मिसाल के लिए, कालेज से स्नातक होने से पहले, कालेज उन्हे नौकरी ढूंढने की सिफारिश में मदद देती है, सार्वजनिक रोजगार सेवा संस्था ने उच्च शिक्षालयों से स्नातक छात्रों की सेवा की खिड़की खोली है और उन्हे विशेष सेवा प्रदान करने के साथ अनेक किस्म के विशेष रोजगारी मेले का आयोजन कर उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान करने का एक मंच भी प्रदान किया है।

कालेज छात्रों को नौकरी मिलने के अवसर में पड़ी बाधा उनके रोजगार अनुभवों का कम होना है। इस के मददेनजर चीन के संबंधित विभागों ने रोजगार प्रशिक्षण देने पर बल दिया है, ताकि उन्हे अपनी नयी नौकरी के कुछ अनुभव मिल सके और उनकी कार्य क्षमता को प्रबल किया जा सके।

इधर के सालों में ग्रामीण अतिरिक्त श्रम शक्तियों के शहरों में नौकरी ढूंढने आने से चीन सरकार के आगे रोजगार की समस्या और अधिक तीव्र हो गयी है। आंकड़ो के अनुसार, वर्ष 2005 में गावों से शहरों में प्रवाहित ग्रामीण श्रमिकों की कुल संख्या 12 करोड़ 50 लाख थी, जो इस से पहले के एक वर्ष की तुलना में 75 लाख अधिक थी।