• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-03-07 20:06:58    
चीन पंद्रह सालों के भीतर अपने अंतरिक्ष यात्री को चंद्र पर पहुंचाएगा

cri

चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना की वाहक राकेट व्यवस्था के पूर्व जनरल संचालक श्री ह्वांग छुन फिंग ने कहा कि चीन पंद्रह सालों के भीतर अपने अंतरिक्ष यात्री को चंद्रमा पर पहुंचाने की तकनीकी क्षमता प्राप्त कर चुका है । श्री ह्वोंग छुन फिंग कभी चीनी वाहक राकेट तकनीक अनुसंधान संस्थान के उप प्रधान रह चुके थे । उन्हों ने पेइचिंग में संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि पूंजी मिलने तथा परियोजना के आरंभ की अनुकूल स्थिति पर चीन पंद्रह सालों के भीतर समानव अंतरिक्ष यान को चंद्र पर पहुंचाने की पूरी शक्ति रखता है । उन्हों ने कहा कि चीन , अमरीका , रूस तथा यूरोप से राकेट क्षेत्र में विश्व की पहली पंक्ति गठित हुई है । चीन की लांग मार्च वाहक राकेट श्रृंखला अमरीका व रूस के समान किस्म के राकेटों से थोड़ी कमजोर है , पर वह यूरोप अंतरिक्ष ब्यूरो के अरियन राकेट से बेहतर है ।