• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-03-05 12:45:09    
अकादमिक पत्रिकाओं के विमोचन-नेट की स्थापना में चीन सफल

cri

दोस्तो,चीन में पत्रिकाओं की कई हजार किस्में हैं।जब कोई किसी पत्रिका के जरिए किसी विषय पर हुई अकादमिक प्रगति जानना चाहता है या सिर्फ जिज्ञासावश किसी पत्रिका के पुराने अंक प्राप्त करना चाहता है,तो आम तौर पर उसे पुस्तकालय जाना पड़ता है।लेकिन कुछ समय पहले चीन में स्थापित अकादमिक पत्रिकाओं के विमोचन-नेट से लोग दौड़-भाग की मुसीबत से बच सकते हैं।कंप्यूटर के सामने बैठे माउस दबाने भर से अब यह चाहत पूरी हो सकती है।

चीन में अकादमिक पत्रिकाओं का विमोचन-नेट पेइचिंग विश्वविद्यालय के अधीनस्थ चीनी अकादमिक पत्रिकाओं के डिजिटल प्रकाशन-गृह और छिंगह्वा विश्वविद्यालय के अधीनस्थ थुंग-फांग ज्ञान नेट प्रौद्योगिकी कंपनी लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से कायम किया गया है,जिसे चीनी राजकीय प्रेस प्रकाशन कार्यालय जनरल से पुष्टि मिली है।लोग कंप्यूटर पर www.cnki.net में प्रवेश कर तुरंत ही मनचाही अकादमिक पत्रिकाओं संबंधी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।सूचना प्रौद्योगिकी व दूर-संचार विशेषज्ञ श्री वांग-य्वे अकादमिक पत्रिकाओं के विमोचन-

नेट के एक संस्थापक हैं।उन्हों ने कहाः

"इस नेट में डिजिटल तकनीक से चीन में अब तक की सभी किस्मों की अकादमिक पत्रिकाओं के बारे में विस्तृत डाटा सुरक्षित हैं।लोग इस नेट पर अकादमिक पत्रिकाओं में छपे सभी महत्वपूर्ण निबंध देखकर पढ़ सकते हैं।यह नेट चीन में अकादमिक निबंधों के प्रयोग और उन की गुणवत्ता की उन्नति में टिकाऊ स्तंभ की भूमिका अदा कर सकता है।"

अकादमिक पत्रिकाओं का विमोचन-नेट चीन में एक प्रमुख इलेक्ट्रोनिक प्रकाशन-परियोजना है,जिस में डाटा बेस के रूप में अब तक प्रकाशित हो चुकी सभी चीनी अकादमिक पत्रिकाओं को शामिल किया गया है। इन पत्रिकाओं की 6642 किस्में हैं,जो विभिन्न विषयों पर बुनियादी अनुसंधान व प्रायोगिक अनुसंधान,इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी,विज्ञान की लोकप्रियता,नीतिगत

निर्देशन,व्यावसायिक निर्देशन और व्यावहारिक तकनीकों से जुड़ी हैं।चीन में अकादमिक पत्रिकाएं कुल पत्रिकाओं का 93 प्रतिशत भाग हैं। इस नेट में उन अकादमिक पत्रिकाओं का 99 प्रतिशत भाग देखने को मिलता है,जो प्रतिष्ठित विदेशी डाटा बेस में आंशिक तौर पर पहले ही रखा गया था। इन पत्रिकाओं में से कुछ का इतिहास सौ वर्षो का हो चुका है।इस नेट के एक प्रमुख प्रोफेसर रुंग योंग-लिन ने कहा कि यह नेट नई वैज्ञानिक व तकनीकी स्थितियों में लोगों की संबंधित सामग्री चाहने की जरूरतों को पूरा कर सकता है। इस नेट का अब देश की 17 हजार से अधिक संस्थाओं में व्यापक प्रयोग किया जा रहा है।देश के सभी प्रांतों और अमरीका,जर्मनी,ऑस्ट्रेलिया,जापान,हांगकांग,मकाओ तथा थाइवान आदि 30 से भी अधिक देशों व क्षेत्रों में इस नेट से प्राप्त सामग्रियां देखी जा सकती हैं।श्री रूंग का कहना हैः

"समुद्र पार के लगभग 600 संस्थान हमारे इस नेट के उपभोक्ता है।क्योंकि किसी भी विदेश के किसी भी पुस्तकालय के लिए सभी चीनी अकादमिक पत्रिकाएं खरीदना असंभव है और न ही इतनी पत्रिकाओं को रखने की जगह उस के पास है। इसलिए नेट से उसे इन पत्रिकाओं की प्राप्ति की सुविधाएं मिलती है।"

संबंधित विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में कायम अकादमिक पत्रिकाओं के विमोचन-नेट की गुणवत्ता समुन्नत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जा पहुंची है। इस नेट की सफल स्थापना इस बात का प्रतीक है कि चीनी अकादमिक पत्रिकाओं में छपे विशेषज्ञता वाले निबंधों की तलाश और नेट पर उन के विमोचन का प्लेटफॉर्म मोटे तौर पर बन गया है।चीनी प्रेस प्रकाशन ब्यूरो के उप महानिदेशक श्री य्वी युंग-जान ने कहाः

"इस नेट की स्थापना का सचमुच असाधारण महत्व है। वह न केवल देश में अकादमिक संस्कृति को समृद्ध बनाने वाली एक प्रमुख बुनियादी परियोजना है,बल्कि अकादमिक निबंधों के नेट पर विमोचन,उन के डिजिटल प्रकाशन और ऑन-लाइन पर उन के प्रसार की एक सफल मिसाल भी है। यह नेट अकादमिक संस्कृति को विकसित करने और प्रकाशन-जगत में नया सृजन बढाने का काम कर रहा है। सो उस का महत्व दीर्घकालिक व दूरगामी है।"

यह नेट संपादित हो रहे 《चीनी ज्ञान संसाधन भंडार》का एक अहम अंग है। योजनानुसार इस नेट को और परिपूण बनाया जाएगा।《चीनी ज्ञान संसाधन भंडार》के संपादकों में से एक प्रोफेसर रूंग योंग-लिन का कहना हैः

"हमारा अंतिम लक्ष्य देश की सभी अकादमिक सूचनाओं को इकठ्ठा कर एक विशेष भंडार में डालना है और इन सूचनाओं में हरेक की मुख्य व्याख्या करना है।हम यह भी चाहते हैं कि भंडार में रखी जाने वाली सभी सूचनाओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया जाए।"

प्रोफेसर रूंग के अनुसार《चीनी ज्ञान संसाधन भंडार》के संपादन का चीन में अकादमिक निबंधों के संसाधनों के गहन विकास और बहुपयोग तथा बौद्धिक नये सृजन के स्तर की उन्नति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस से समाज में ज्ञान-संसाधनों के समान उपभोग को तथा चीनी अकादमिक जगत को विश्वोंमुख बनाने में सहायता मिलेगी।