चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य, चीनी कैथोलिक देशभक्ति संघ के उपाध्यक्ष ल्यू पाए न्येन ने हाल ही में हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीनी कैथोलिक धर्म को सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण के लिए योगदान करना चाहिए।
श्री ल्यू पाए न्येन ने कहा कि कैथोलिक धर्म प्रेम व करूणा व सभी के कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा देता है और भौतिक उपभोग का नशा करने व हर तरह की अनैतिकता का विरोध करता है, गरीबों व कमजोरों को मदद देना कैथोलिक धर्म का हमेशा से लक्ष्य रहा है, चीनी कैथोलिक धर्म को अपनी सर्वश्रेष्ठता का पूरी तरह उपयोग कर सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में अपना योगदान करना चाहिए।
श्री ल्यू पाए न्येन ने कहा कि चीनी कैथोलिक धर्म के अनुयायियों की संख्या 50 साल पहले के 20 लाख से अब 53 लाख तक जा पहुंची है। चीन में 6000 से अधिक कैथोलिक गिरजाघर हैं।
|