चीनी राज्य-परिषद के कांसुलर, राष्ट्रीय प्रशासन विश्वविद्यालय के कुलपति हवा च्येन मिन ने पहली मार्च को पेइचिंग में कहा कि मनुष्य को प्राथमिकता देते हुए जनता के जीवन की समस्याओं को हल करने की कोशिश की जानी चाहिए।
श्री हवा च्येन मिन ने इसी दिन राष्ट्रीय प्रशासनिक विश्वविद्यालय के वर्ष 2007 के वसंत कालीन सत्र के शुरु होने के समारोह में कहा कि चीन सरकार हमेशा से जनता के जीवन से संबंधित सवालों को भारी महत्व देती आयी है, चीनी समाजवादी निर्माण व विकास का दौर जनता के जीवन पर गौर करना , उनके जीवन की समस्याओं को महत्व देना, जनता के जीवन को सुनिश्चतता प्रदान करना तथा जनता के जीवन में सुधार लाना है। पिछले 30 सालों का आर्थिक सुधार व खुलेपन की नीति का दौर असल में चीनी जनता के जीवन से संबंधित समस्याओं का समाधान करने व नागरिकों को लाभ दिलाने का एक महत्वपूर्ण काल रहा है।
श्री हवा च्येन मिन ने मांग की कि विभिन्न स्तरीय प्रशासमिक विश्वविद्यालयों के नेतृत्वकारी अधिकारियों को अपनी कार्य शैली का निर्माण व जनता के जीवन की समस्याओं के समाधान को शिक्षा, विज्ञान अनुसंधान व परामर्श कार्य में शामिल करना चाहिए और सरकारी सेवकों के विचार व सिद्धांतों को जनता के जीवन की समस्याओं को हल करने की क्षमता की मांग के अनुसार निरंतर उन्नत करना चाहिए।
|