थाङ सरकार ने सिंचाई-साधनों के निर्माण की ओर अत्यधिक ध्यान दिया, बांस अथवा लकड़ी के रहट तथा नीचे से ऊपर पानी पहुंचाने वाले रहट का आविष्कार भी इसी काल में हुआ। सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि होने से बंजर भूमि को खेतीयोग्य बनाने में मदद मिली और कृषि-पैदावार बढ़ी।
|