चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने पहली मार्च को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान परिस्थिति के अन्तर्गत, चीन आशा करता है कि ईरान अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की चिन्ता पर सक्रिय प्रतिक्रिया करेगा तथा सुरक्षा-परिषद के नम्बर 1737 के प्रस्ताव तहत, नाभिकीय सवाल का उचित समाधान करेगा।
श्री छिंगकांग ने कहा कि चीन हमेशा से राजनयिक वार्ता से ईरान के नाभिकीय सवाल का शान्तिपूर्ण समाधान करने का पक्ष लेता आया है। उन्होंने इस के साथ अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से संयम व शान्ति से निरंतर राजनयिक प्रयासों व सुरक्षा-परिषद के प्रयासों समेत, वार्ता की बहाली को आगे बढ़ाने की भी अपील की । उन्होंने कहा कि चीन अन्य पक्षों के साथ मिलकर ईरान के नाभिकीय सवाल के उचित व शान्तिपूर्ण समाधान में अपनी सकारत्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
|