चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने पहली तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन जनवादी कोरिया व अमरीका के बीच न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली भेंटवार्ता का स्वागत करता है। चीन आशा करता है कि भेंटवार्ता में सकारात्मक प्रगति मिलेगी।
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री सीन मेक्कोरमैक ने 28 फरवरी को घोषणा की कि जनवादी कोरिया की नाभिकीय समस्या के पांचवें दौर की छ पक्षीय वार्ता के तीसरे चरण के सम्मेलन में पारित समान दस्तावेज का कार्यान्वयन करने के लिए अमरीकी उप विदेश मंत्री श्री हिल ने जनवादी कोरिया के उप विदेश मंत्री श्री किम कई ग्वेन इस महीने की पांच से छ तारीख तक न्यूयॉर्क में दोनों देशों के संबंधों को सामान्य बनाने के संदर्भ में वार्ता करेंगे।
श्री छिन कांग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इस का स्वागत करता है। चीन का मानना है कि संबंधित विभिन्न पक्षों द्वारा 19 सितम्बर के समान वक्तव्य की प्रारंभिक कार्यवाई का कार्यान्वयन करने के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष समान प्रयास करके कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बना सकेंगे और संबंधित देशों के संबंधों का सामान्यीकरण तथा कोरियाई प्रायद्वीप की दीर्घकालीन शांति व स्थिरता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास करेंगे।
|