पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी के स्वयं सेवक विभाग से मिले नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पेचिंग ऑलम्पियाड व पारा ऑलम्पियाड के स्वयं सेवकों का दाखिला कार्य गत वर्ष 28 अगस्त से औपचारिक रूप से शुरू होने के बाद, वर्तमान में आवेदनकर्ताओं की संख्या 3 लाख 50 हजार को पार कर गयी है।
पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी के स्वयं सेवक विभाग के उप निदेशक ली सी सिन ने कहा कि किस तरह इतने आवेदन पत्रों में सबसे उचित स्वयं सेवकों को चुना जाए ,साथ ही आवेदनकर्ताओं की भावना को ठेस भी न पहुंचे, यह सचमुच एक बड़ा मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि इन स्वयं सेवकों के लिए अन्य मार्ग भी खोले जाएगें , जैसे कि यदि वे ऑलम्पिक खेल के स्वयं सेवक न बन सकें तो वह शहर व समाज के स्वयं सेवक बन सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, पेइचिंग ऑलम्पियाड को करीब 70 हजार स्वयं सेवकों की जरूरत है, और पारा ऑलम्पियाड को करीब 30 हजार स्वयं सेवकों की।
|