• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-03-01 17:21:21    
चीन विदेशी उद्योगों का पश्चिम इलाके के सर्वश्रेष्ठ संसाधनों के विकास में हिस्सेदारी करने का स्वागत करता है

cri

चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उपमंत्री वांग चिन श्यांग ने पहली मार्च को पेइचिंग में कहा कि पश्चिम चीनी इलाकों में तेल व प्राकृतिक गैस आदि खनिज संसाधन प्रचुर हैं, चीन विदेशी उद्योगों को पश्चिम इलाके के सर्वश्रेष्ठ संसाधनों के विकास में हिस्सेदार बनने के लिए उन का स्वागत करता है।

श्री वांग चिन श्यांग चीनी राज्य-परिषद के पश्चिम इलाके के विकास कार्यालय के उप निदेशक भी हैं। उन्होंने एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 2006 से 2010 के दौरान पश्चिम इलाके की विशाल विकास योजना में ऊर्जा व खनिज संसाधन जैसे विशेष सर्वश्रेष्ठ उद्योगों के विकास की पेशकश की गयी है। श्री वांग चिन श्यांग ने आशा की कि विदेशी उद्योग इस सुअवसर का लाभ उठा कर पश्चिम इलाके में खनिज संसाधन व विशेष कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग आदि संसाधनों के दोहन व गहन प्रोसेसिंग कार्यों में हिस्सेदारी करेंगे।

चीन ने वर्ष 2000 में पश्चिम विशाल विकास की नीति तय करने के बाद से पश्चिम इलाके के आधारभूत संस्थापन आदि पहलुओं के निर्माण को प्रगाढ़ किया है और विदेशी उद्योगों को पश्चिम इलाके में पूंजी निवेश में अन्य जगहों से कहीं अधिक उदार नीतियां प्रदान की जाएगी ।