चीनी वाणिज्य मंत्री पो सी लाए ने कहा कि विभिन्न समष्टिगत नियंत्रण कार्रवाईयों को बखूबी अंजाम देने की बदौलत , वर्ष 2007 में चीन की वैदेशिक व्यापार वृद्धि गति गत वर्ष की बराबरी से उल्लेखनीय रूप से नीचे गिर जाएगी।
श्री पो सी लाए ने शिन्हवा एजेन्सी के पत्रकार के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन आपसी हित व लाभ की खुलेपन की रणनीति को अमल में लाकर, निरंतर खुलेपन के विस्तार को बढ़ावा देता रहेगा ताकि वैदेशिक व्यापार की वृद्धि गति के तरीकों के परिवर्तन में प्रगति हासिल हो सके व वैदेशिक व्यापार ढांचे में अपेक्षाकृत बड़ा सुधार लाया जा सके।
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान चीन के वैदेशिक व्यापार में विशेषकर असंतुलन मुनाफे की स्थिति गंभीर रही है, जबकि संतुलन स्थिति कुछ ज्यादा ऊंची रही है, जिस से घरेलु आर्थिक संचालन व वैदेशिक आर्थिक के पर्यावरण पर कुप्रभाव पड़ा है।
श्री पो सी लाए ने कहा कि चीन घरेलु विकास व खुलेपन में तालमेल बिठाकर खुलेपन के स्तर को और अधिक उन्नत करने का पूरा प्रयास जारी रखेगा।
|