चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 27 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में बलपूर्वक कहा कि चीन दृढ़ता से शान्ति विकास के मार्ग पर चल रहा है और विश्व शान्ति व समान विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शक्ति है।
श्री छिंगकांग ने अमरीकी उप राष्ट्रपति चेनी द्वारा हाल ही में चीनी सैन्य शक्ति सवाल पर दिए गए अपने व्याख्यान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन का कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल पर रुख व उसके द्वारा निभाई भूमिका ने पूरी तरह साबित कर दिखाया है कि चीन नरसंहारक हथियारों व उसके वाहक साधन के प्रसार का कड़ा विरोध करता है, हमेशा से शान्तिपूर्ण बाहरी अंतरिक्ष का प्रयोग करने व बाहरी अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ का भी विरोध करता है।
श्री छिंगकांग ने कहा कि चीन अमरीका के साथ उभय प्रयासों से दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण मतैक्य का पालन करने का इच्छुक है, चीन बातचीत व आदान-प्रदान व विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ कर मतभेदों को उचित रूप से हल करना चाहता है, ताकि चीन और अमरीका के रचनात्मक सहयोग संबंधों को निरंतर स्वस्थ व स्थिर रूप से आगे बढ़ाया जा सके।
|