अखिल चीन महिला संघ के आंकड़ों से यह पता चला है कि बहुत से किसानों के शहरों में काम कर जाने के कारण देहातों में छोड़े गये बाल बच्चों की संख्या दो करोड़ तक जा पहुंची है , और यह संख्या आज भी बढ़ती जा रही है । विशेषज्ञों का कहना है कि इन बच्चों को अधिक ख्याल देने और उन्हें अपने माता पिता के साथ मिलने का मौका तैयार करने की बड़ी आवश्यकता है ।
जांच पड़ताल के मुताबिक देहातों में इन बच्चों को प्यार , ममता तथा पारिवारिक शिक्षा का अभाव है , इन के मनौगत स्वास्थ्य की स्थिति भी दूसरे बच्चों से बूरी है । दूसरे बच्चों की तुलना में ये बच्चे अधिकतर परेशानी और भावना की अस्थिरता से ग्रस्त रहे हैं , और इन के दूसरों के संबंध भी उतने अच्छे नहीं हैं ।
वर्तमान में चीन के कुल 20 करोड़ किसान शहरों में काम कर रहे हैं । कुछ प्रांतों के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 22 प्रतिशत तक के बाल बच्चों के मां पाप बाहर काम करने गये हैं ।
|