चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग ने 25 तारीख को एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि किसानों की बुवाई इरादों की जांच पड़ताल से पता चला है कि इस साल चीन की अनाज बुवाई का क्षेत्रफल गत वर्ष की तरह संतुलित रहेगा, आर्थिक फसलों के बुवाई ढांचे में थोड़ा बहुत समायोजन हो सकता है।
रिपोर्ट ने पूरे देश के 30 प्रांतों के 16 हजार 8 सौ 70 किसान परिवारों की अनाज बुवाई इरादे की जांच से उक्त निष्कर्ष निकाला है।
रिपोर्ट ने विश्लेषण करते हुए कहा है कि पूरे देश में अनाज बुवाई क्षेत्रफल के स्थिर रहने का कारण इस प्रकार हैः केन्द्रीय व स्थानीय सरकारों ने निरंतर कृषि को समर्थन देने की शक्ति को प्रबल बनाए रखा है, अनाज के दाम को अपेक्षाकृत ऊंचे स्तर पर कायम रखने के साथ अधिकतर अनाज उपजों की खेती में कृषि मशीनों का व्यापक रूप से उपयोग करना जारी रखा है ।
जांच से पता चला है कि इस साल आर्थिक फसलों में कपास, सब्जी, शक्कर की बुवाई के क्षेत्रफल को बढ़ाया जाएगा, जबकि तम्बाकू और तेल उपजों की बुवाई क्षेत्रफल में थोड़ी कटौती की जाएगी।
|