चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा से मिली खबर के अनुसार, चीनी नागरिक उड्डयन जनरल ब्यूरो के प्रारंभिक आंकड़ों से जाहिर हुआ है कि इस वर्ष चीन के परम्परागत त्यौहार वसंत त्यौहार के सात दिन की लम्बी छुट्टी में चीनी नागरिक विमानों ने कुल मिलाकर 37 लाख 10 हजार पर्यटकों को सेवा प्रदान की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई ।
चीनी नागरिक उड्डयन जनरल ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने परिचय देते हुए बताया कि वसंत त्यौहार की लम्बी छुट्टी में कुल 29 हजार 3 सौ दो फ्लाइटों की उड़ानें भरी हैं। चीनी नागरिक उड्डयन व्यवस्था की विभिन्न इकाइयों ने विभिन्न कदम उठाकर सुरक्षा के प्रबंध को मजबूत किया और उड़ान की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है।
|