चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की 21 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1984 में चीन ने भीतरी इलाकों के उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा संसाधन का प्रयोग कर विशेष तौर पर तिब्बती कक्षाएं या तिब्बती स्कूल खोले , जिस से लेकर अब तक तिब्बत के लिए 14 हज़ार सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण किया गया ।
सूत्रों के अनुसार वर्तमान में चीन के 20 प्रांतों व शहरों में तिब्बती कक्षाएं खुल चुकी हैं, जिन में प्राइमरी स्कूल स्तर की कक्षाओं से विश्वविद्यालय स्तर तक पढ़ने वाले तिब्बती विद्यार्थियों की संख्या 19 हज़ार है । चीन के भीतरी इलाके के विभिन्न प्रांतों व शहरों ने तिब्बती कक्षाओं में पढने वाले छात्रों के लिए अनुकूल पढ़ाई वातावरण तैयार करने में ज्यादा धनराशि का अनुदान किया ।
वर्तमान में उक्त 14 हज़ार सुयोग्य व्यक्ति तिब्बत वापस लौटे, वे तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति बन जाएंगे ।
|