• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-18 18:59:09    
चीन के विभिन्न क्षेत्रों में तिब्बती बंधुओं ने पर्वों की खुशियां मनायीं

cri

चालू वर्ष में चीनी और तिब्बती पंचांगों के अनुसार संयोग से दोनों परम्परागत नव वर्ष 18 फरवरी को मनाये जा रहे हैं , इसी दिन चीनी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और चीन के दूसरे क्षेत्रों में बसे तिब्बती देशबंधुओं ने धूमधाम से इन दोनों परम्परागत पर्वों की खुशियां मनायीं ।

तिब्बत में 17 तारीख की रात को ल्हसा शहर के ऊपरी आकाश में रंगारंग आतिशबाजियां छोड़ी गयीं । 18 तारीख को ल्हसा के सब से बड़े पार्क लोपलिंगका मुफ्त में लोगों को खुल गया । पेइचिंग में चीनी शिक्षा मंत्रालय , राजकीय जातीय मामलात मंत्रालय जैसे विभागों के संबंधित अधिकारियों ने तिब्बती मिडिल स्कूल के 800 से अधिक छात्रों के साथ नव वर्ष की खुशियां मनायीं ।

इस के अतिरिक्त चीनी पेइचिंग आपेरा और तिब्बती आपेरा ने प्रथम बार संयुक्त रूप से राजकुमारी वन छंग नामक आपेरा 18 तारीख को चीनी राष्ट्रीय टी वी स्टेशन में प्रस्तुत करेंगे , जिस से 1300 वर्ष से पहले चीन के थांग राजवंश की राजकुमारी वन छंग के शादी करने तिब्बत जाने की ऐतिहासिक वास्तविकता फिर एक बार प्रदर्शित की जायेगी।