• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-16 12:39:15    
उरूमुची में बर्फ उत्सव की मोहन शक्ति

cri

पश्चिम चीन के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और अनोखी जातीय रीति रिवाज बहुत ध्यानाकर्षक है , इस के अलावा वहां का स्किंग खेल भी लोगों का मन प्रबल लुभाता है । खास कर प्रदेश की राजधानी में हर साल एक बार आयोजित होने वाला रेशम मार्ग पर बर्फ उत्सव अत्यन्त मोहक है ।

सर्दियों के दिन, सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी उरूमुची शहर एक अद्भुत सुन्दर हिम राज्य बन गया , उस के दक्षिणी उप नगर में स्थित पहाड़ी क्षेत्र में सफेद सफेद बर्फ से बने हिमखंड , हिमभित्ति, हिमनद अपनी पारदर्शी सफेदी से लोगों को बरबस आकर्षित करती हैं , यहां के हर चट्टान , पेड़ और पौधे पर बर्फिला चादर ढंका हुआ है, इस में कमद रखते ही आप को लगता है , मानो आप बाल कथा में वर्णित पौराणिक लोक में आ गए हों ।

20 दिसम्बर 2006 को उरूमुची का चौथा रेशम मार्ग बर्फ उत्सव वहां के अन्तरराष्ट्रीय स्किंग मैदान पर उद्घाटित हुआ । उद्घाटन समारोह ढोल नगारों की कनभेदी आवाज के साथ आयोजित हुआ, नीले खुले आसमान में सफेद सफेद बादलों के टुकड़े तैर रहे है , कुछ दूरी पर स्किंग के स्लाइड सफेद रेशम फीते की भांति धूप में चमकते हैं । स्किंग स्लाइडों पर विभिन्न इवेंटों में स्किंग व स्केटिंग के खेल प्रदर्शन हो रहे हैं । अनंत उमंग से ओतप्रोत उद्धाटन समारोह ने देश विदेश से आए मेहमानों को मदहोश कर दिया ।

सिन्चांग में हिम संसाधन अतूल्य है , सिन्चांग की अनोखी विशेष हिम ऋतु का मोह एहसास कराने के लिए इधर के सालों में उरूमुची शहर ने प्राचीन रेशम मार्ग पर बर्फीली पर्यटन सेवा और जातीय रीति रिवाज पर्यटन सेवा पेश की , ताकि पर्यटकों को सिन्चांग के हिम सौंदर्य और जातीय रीति रिवाज का असाधारण अनुभव प्रदान किया जाए ।

इस की चर्चा में उरूमुची के मेयर श्री न्यीम.यीसान ने कहाः

उरूमुची सिन्चांग का राजनीतिक , आर्थिक व सांस्कृतिक केन्द्र है । यहां विशेष भौगोलिक स्थिति और प्रचूर हिम पर्यटन संसाधन उपलब्ध होते हैं और हजारों वर्ष पुरानी सांस्कृतिक परम्परा और विरल जातीय रीतिरिवाज देखने को मिलते हैं , जो पर्यटकों को प्रबल रूप से आकर्षित करते हैं । हम रेशम मार्ग नामक बर्फ उत्सव के आयोजन के जरिए व्यापक पर्यटकों को हिम दुनिया का मोहक नजारा दिखाना चाहते हैं ।

उरूमुची के दक्षिणी उप नगर में बर्फिले पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित अन्तरराष्ट्रीय स्किंग मैदान और थ्येन शान पर्वतीय स्किंग मैदान स्किंग प्रेमियों को शीतकाल का खास आनंद प्रदान कर सकते हैं । दल करोड़ य्वान से निर्मित अन्तरराष्ट्रीय स्किंग मैदान उत्तर पश्चिम चीन का सब से बड़ा स्किंग मैदान है , जहां अलग अलग श्रेणी के छै स्किंग स्लाइडे हैं तथा आदिम जंगल तक पहुंचने वाला उत्तर पश्चिम चीन का एकमात्र पर्यटन केबल कार मार्ग है । स्किंग मैदान में एक साथ दस हजार लोग खेल सकते हैं । स्किंग प्रेमी शिनच्यानचुंग ने वर्ष 1990 से यहां खेल खेलना शुरू किया । अपना अनुभव बताते हुए उन्हों ने कहाः

हमारी संस्था के बहुत से लोग हर सप्ताहांत में स्किंग खेलने के लिए आते हैं , अब यहां स्किंग और विश्राम की अच्छी अच्छी सुविधाएं मिलती हैं । खुली प्रकृति में हम नौकरी का बोझ भूल जाते हैं और मुक्त भाव से खेलते हैं और खुलेपन का एक बेजोड़ आनंद पा सकते हैं । स्किंग खेल में इस प्रकार का आनंद दूसरों में बामुश्किल मिलता है ।

सर्दियों के मौसम में उरूमुची में आयोजित रेशम मार्ग पर बर्फ उत्सव लोगों को शुद्ध प्रकृति में लौटने और जीवन की आदिम खुशी मिलने की अनुभूति दिलाता है । बर्फ उत्सव के दौरान आयोजित नाना प्रकार के स्किंग खेलों और स्थानी रीति रिवाजों की प्रदर्शनियों से लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य और रंगबिरंगी जिन्दगी का विशेष आनंद मिलता है ।

20 दिसम्बर को शुरू उरूमुची बर्फ उत्सव वर्ष 2007 के फरवरी माह तक चला । उत्सव के दौरान उरूमुची के कुछ पार्कों में बर्फ मुर्ति प्रदर्शनी आयोजित हुई , प्रदर्शनी में सौ सौ से ज्यादा बर्फ की मुर्तियां प्रदर्शित हुईं । विभिन्न बर्फ मैदानों में स्केटिंग और स्किंग के खेल प्रदर्शन भी आयोजित हुए । उरूमुची के संबंधित विभागों ने बर्फ पर विवाह रस्म और बर्फिले दृश्यों की फोटोग्राफी जैसी गतिविधियां भी कीं ।

उरूमुची के बर्फिले सौंदर्य ने फोटोग्राफी प्रेमियों को अपनी ओर बरबस खींचा , उन्हों ने यहां के अन्गिनत रमणिक नजारों को कैमरों में उतार दिया। 64 वर्षीय फोटोग्राफी प्रेमी श्री छन शिनशन ने कहाः

सिन्चांग में प्रचूर मात्रा में हिम संसाधन उपलब्ध होता है । यहां की सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं तथा कारोबारों ने बर्फ उत्सव को बेहतर करने के लिए अथक कोशिश की है, उन्हों ने सिन्चांग की इस विशेष हिम संसाधन को उपयोग में लाने के लिए बहुत सारे काम किए हैं । इस से सभी लोगों को बहुत खुशी हुई है , क्यों कि उन्हें शीतकाल में खेलने की अच्छी जगह मिली है । यह हिम मैदान बहुत सुन्दर है , तरह तरह की हिम मु्र्तियां बड़ी आकृष्ट हैं , स्किंग खेल में जोश , उल्लास और उत्तेजना का अहसास मिलता है, ऐसे भावोत्तेजक दृश्यों को कैमरे में कैद करने के लिए मैं हर उत्सव में यहां आता हूं ।

बर्फ उत्सव एक खिड़की का काम आता है । इस से सिन्चांग के लोगों ने अपनी जन्मभूमि की श्रेष्ठता पायी और बाहर से आए लोगों ने शीतकालीन सिन्चांग की अलग खूबसूरती भायी है । वर्ष 2002 से लगातार पांच सालों तक उरूमुची ने देश के विभिन्न भीतरी इलाकों में जा कर सिन्चांग के बर्फ उत्सव का प्रचार प्रसार करने की गतिविधि की, जिस से देश के अन्य क्षेत्रों के लोगों को सिन्चांग के इस आकर्षक बर्फ उत्सव और जातीय पर्यटन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मिली ।

इधर के सालों में उरूमुची ने शातकालीन पर्यटन सेवा सुविधाओं के विकास में भारी धन राशि डाली और समाज के अन्य क्षेत्रों से पूंजी के निवेश के लिए प्रेरित किया । अब उरूमुची के आसपास तीस हिम पर्यटन स्थल बनाये गए हैं , जिन में रोज 20 हजार लोग खेल सकते हैं । शीतकालीन पर्यटन उद्योग के विकास से उरूमुची के यातायात व परिवहन और होटल रेस्ट्रांरेट उद्योग भी लाभान्वित हुए और आर्थिक मुनाफा साल ब साल बढ़ता गयी ।

उरूमुची का बर्फ उत्सव देश विदेश के पर्यटकों को शीतकालीन सैर सपाट का अच्छा स्थल मुहैया करता है और सिन्चांग की जनता को विकास का अच्छा मौका भी प्रदान करता है । उरूमुची शहर की पार्टी कमेटी के सचिव श्री ली ची ने चीनी और विदेशी स्किंग प्रेमियों को आमंत्रि करते हुए यह कहाः

सिन्चांग का ग्रीष्मकाल बहुत सुन्दर है , उस का शीतकान भी कम सुन्दर नहीं है । हर साल के बर्फ उत्सव पर हम बड़ी खुशी के साथ देश विदेश के स्किंग प्रेमियों का सिन्चांग में स्किंग खेलने आने के लिए हार्दिक स्वागत करते हैं ।