• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-15 18:23:03    
चीन ने प्रथम बार छै पक्षीय वार्ता के विभिन्न कार्य दलों की जानकारी दी

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रथम बार छै पक्षीय वार्ता के विभिन्न कार्य दलों की जानकारी दी, और कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ संबंधित कार्यों को अमल में लाने तथा तदनुरूप कर्तव्य निभाने को तैयार है ।

13 तारीख को समाप्त कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल पर 5वीं छै पक्षीय वार्ता के तीसरे चरण के सम्मेलन में पारित साझा दस्तावेज़ में भावी 60 दिनों में 19 सितंबर सह-घोषणा में निर्धारित कार्यवाहियों का कार्यांवयन तय किया गया है ।

सुश्री च्यांग यू ने कहा कि छै पक्षीय वार्ता के कार्य दल में चीन कोरियाई प्रायद्वीप के गैर-नाभिकीकरण कार्य दल का प्रधान बना , जबकि कोरिया गणराज्य आर्थिक व ऊर्जा सहयोग कार्य दल और रूस उत्तर-पूर्वी एशिया की शांति व सुरक्षा संरचना कार्य दल के प्रधान रहे । अमेरिका-जनवादी कोरिया तथा जापान-जनवादी कोरिया संबंधों के सामान्यीकरण के लिये जिम्मेदार कार्य दल तो उक्त तीन देशों के हैं ।