• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-15 15:22:10    
स छ्वान प्रांत देशी विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र

cri

प्रिय दोस्तो , चीन का भ्रमण कार्यक्रम आरम्भ होता है । सब से पहले सभी दोस्तों को हमारा प्यार भरा नमस्कार । आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप के साथ दक्षिण पश्चिम चीन स्थित स छ्वान प्रांत के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का दौरा करने जा रहे हैं ।

स छ्वान प्रांत चीन की प्रथम बड़ी नदी छांगच्यांग के ऊपरी घाटी में अवस्थित है । उस के पूर्व में विख्यात स छ्वान बेसिन स्थित है , जब कि उस के पश्चिम में पठारीय क्षेत्र मौजूद है । वर्तमान काल में स छ्वान प्रांत में करीब सौ से अधिक रमणीक पर्यटन स्थल स्थापित हुए हैं । स छ्वान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान श्री चांग कू ने इस का परिचय देते हुए कहा कि हम ने चीन के प्रथम पर्वत अड़ मेई , लो शान महा बुद्ध , च्यु चाइ काउ , तू च्यांग बांध व छिंग छंग पर्वत , चीनी वो लुंग पंडा प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र और सान शिंग त्वी प्राचीन स छ्वान संस्कृति समेत पांच बड़े सुंदर पर्यटन क्षेत्र खोल दिये हैं ।

श्री चांग ने जिन पांच महा खूब सूरत पर्यटन स्थलों का उल्लेख किया है , वे अपनी अपनी अलग पहचान बना लेते हैं । उदाहरण के लिय़े चीन का प्रथम पर्वत कहलाने वाला अड़ मेइ पर्वत और लो शान बृहत बुद्ध पर्यटन स्थल बौद्ध स्मृद्ध धार्मिक संस्कृति का धरोहर माने जाते हैं , जब कि छिंग छंग पर्वत का अद्भुत प्राकृतिक दृश्य , वो लुंग पंडा प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र और सान शिंग त्वी की खुदाई में प्राप्त प्राचीन कांस्य पात्रों की सूक्ष्म कलाकृतियां और अधिक आकर्षित हैं , पर इतना ही नहीं , च्यु चाइ कोउ का परिवर्तनीय चककीला रंगीन पानी तो और अधिक पर्यटकों को मोहित कर लेता रहा है ।

च्यु चाइ कोउ की झीलों का पानी मौसम में आने वाले बदलाव के साथ साथ बदल जाता है । जब वसंत ऋतु में सभी वस्तुएं सुलगाने लगती हैं , तो च्यु चाइ कोउ के पर्वतों पर ढकी मोटी बर्फ पिघलने लगती है और बर्फ के पानी से भरी सभी नद नदियां कल कल करते हुए आगे बह जाती हैं । गर्मियों में च्यु चाइ कोउ ग्रमियों से बचने वाला सब से पसंदीदा स्थल माना जाता है , जबकि शरद मौसम में च्यु चाइ कोउ की जितनी भी ज्यादा छोटी बड़ी झीलों के आईने जैसे समतल पानी में पेड़ों की सुंदर लाल पत्तियों की परछाइयां दिखाते हुए बेहद मनमोहक लगती हैं । च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र में रहने वाली तिब्बती युवती आइमांहूंग के विचार में सर्दियों का च्यु चाइ कोउ मानव जाति का सचा स्वर्ग ही है ।

उस ने कहा कि वास्तव में सर्दियों में च्यु चाइ कोउ का प्राकृतिक दृश्य और अधिक मोहित है । क्योंकि सर्दियों में सर्दी से सभी झीलों के पानी और प्रपातों ने जमकर स्थिर विविधतापूर्ण मूर्तियों का रूप ले लिया है , और तो और प्रपातों पर झरनों के बहाव बर्फिले खंभों और पर्दाओं जैसे अद्भुत दृश्यों में बदल जाते हैं । पर्यटक यह अजीबोगरीब स्थिति देखकर अत्यंत चकत्कृत रह जाते हैं ।

स छ्वान प्रांत की मोहकता विविधतापूर्ण जातीय रीति रिवाज ही है । इस प्रांत में हान जाति को छोड़कर ई , तिब्बत , थु चा , म्याओ , छ्यांग , सु ली और नासी जैसी 14 अल्पसंख्यक जातियां बसी हुई हैं । वे अधिकतर स छ्वान प्रांत के पश्चिम भाग के पठारीय क्षेत्र और दूरस्थ दक्षिण भाग में बिखरी हुई हैं । जब आप पर्यटक के रूप में उन के बाच आये , तो आप तुरंत ही उन के विविधतापूर्ण रहन सहन और विशेष धार्मिक विश्वासों से प्रभावित हो जाते हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040