• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-15 10:47:08    
चीन में खेल जनसंख्या को वर्ष 2010 में कुल जनसंख्या की 40 प्रतिशत पहुंचाने की कोशिश

cri

अखिल चीन खेलकूद ब्यूरो के जनमुदाय व्यायाम विभाग के उप डायरेक्टर श्री शू छ्वान ने 14 तारीख को कहा कि वर्ष 2010 तक चीन में व्यायाम करने वाले लोगों की संख्या   चीन की कुल जनसंख्या के 40 प्रतिशत तक पहुंच जायेगी।

पेइचिंग ऑलंपियाड न्यूज़ केंद्र में आयोजित नियमित न्यूज़ ब्रीफ़िंग में श्री शू छ्वान ने खेल जनसंख्या का मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि खेल जनसंख्या एक देश में जनसामुदायिक व्यायाम को मान्याता देने का  एक महत्वपूर्ण मापदंड  है। इस का मतलब यह है कि लोग हर हफ्ते तीन बार से ज्यादा कसरत करते हैं, और हर बार कसरत करने का समय 30 मिनट से ज्यादा होता है।

श्री शू छ्वांग ने कहा कि अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार हाल ही में चीन की खेल जनसंख्या कुल जनसंख्या के 37 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। लेकिन विकसित देशों की अपेक्षा अभी भी बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीन ने सामाजिक खेल निदेशक टीम की स्थापना की है। वे व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करके व्यापक जनता में खेल व कसरत से जुड़ी जानकारियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस के अलावा राष्ट्रीय व क्षेत्रीय खेल विभाग सक्रिय रूप से जनता के लिये व्यायामशालाओं व खेल-कूद मैदानों के निर्माण में कोशिश कर रहे हैं, जो ज्यादा से ज्यादा जनता को खेल-कूद में भाग लेने के लिये सुविधाएं दे सकेंगी।