चीनी विदेश मंत्री श्री ली चाओ शिंग इस महीने की 15 तारीख को जापान की यात्रा करेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 13 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह संकेत किया।
सुश्री जांग यू ने कहा कि श्री ली चाओ शिंग की मौजूदा जापान यात्रा का उद्देश्य चीन-जापान संबंध में सुधार लाना व विकास को बढ़ाना है और चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ की जापान यात्रा की तैयारी करना है।
सुश्री जांग यू ने बताया कि जापान यात्रा के दौरान श्री ली चाओ शिंग जापानी प्रधान मंत्री श्री अबे से भेंट के अलावा जापानी विदेश मंत्री के साथ वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंध व समान रूचि वाले सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
|