• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-14 17:33:35    
चीन एक करोड़ तीस लाख हैक्टर वन भूमि में जैव ऊर्जा वाले वृक्षों की बुवाई करेगा

cri

चीनी राष्ट्रीय वन ब्यूरो के सूचना प्रवक्ता छाओ छिंग श्याओ ने कहा कि चीन एक करोड़ तीस लाख हैक्टर वन भूमि में जैव ऊर्जा वाले वृक्षों की बुवाई करेगा। राष्ट्रीय बन ब्यूरो में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में श्री छाओ छिंग श्याओ ने कहा कि कुछ पेड़ों के फलों में तेल की मात्रा पचास प्रतिशत से अधिक होती है, जैव ऊर्जा वृक्षों का विकास कर वन्य तेल वृक्षों को एक पट्टी में बांधने से न केवल ऊर्जा की समस्या को हल किया जा सकता है बल्कि पारिस्थितिकी समस्या का भी समाधान किया जा सकता है। योजनानुसार वर्ष 2010 में चीन के जैव ऊर्जा स्रोत वन द्वारा प्रदत्त कच्ची सामग्री से साठ लाख टन जैव डीज़ल तेल का उत्पादन किया जा सकता है। वृक्षों में सूर्य से प्राप्त यह एक किस्म की सौर ऊर्जा है और इसे पुनरूत्पादित ऊर्जा भी माना जाता है। वन्य जैव ऊर्जा का विकास मुख्य रूप से तेलीय-वृक्षों के फलों की प्रोसेसिंग से किया जाता है। इस तकनीक से एक किस्म का डीजल तेल उत्पादित किया जा सकता है या तो सीधे वृक्षों की टहनियों आदि की प्रोसेसिंग से बिजली का उत्पादन भी किया जा सकता है।