• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-14 17:32:56    
इधर उधर अभिगमन करने वाले चीनी श्रमिकों में एड्स विरोधी कार्य हो रहा है

cri

श्रम-स्थल पर एड्स की रोकथाम शीर्षक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मुद्दा 26 तारीख से पेइचिंग में औपचारिक तौर पर शुरु हुआ । इस मुद्दे का प्रमुख मकसद, शहरों में काम के लिए जगह-जगह अभिगमन करने वाले मजदूरों और कामगार किसानों में एड्स विरोधी जानकारी का प्रचार-प्रसार करना है। इस मुद्दे के प्रमुख जिम्मेदार व्यक्ति ने यह आशा जतायी कि इस मुद्दे के कार्यांवयन से शहरों में काम करने वाले किसानों में एड्स के फैलाव को रोका जा सकेगा ।

अनुमान है कि वर्ष 2005 के अंत तक चीन में कुल 6 लाख 50 हजार लोग एड्स या एड्स के विषाणु से ग्रस्त थे , या एड्स रोगी बन चुके थे । और इस संख्या के भविष्य में बढ़ने का खतरा भी मौजूद है । चीनी शहरों के निर्माण में गति देने के साथ-साथ बहुत से किसान ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में काम करने आये हैं । अनुमान है कि अब शहरों में कुल 20 करोड़ किसान-श्रमिक कार्यरत हैं । वे चीन में अभिगमन करने वाले श्रमिकों का प्रमुख भाग हैं । इन श्रमिकों का सांस्कृतिक स्तर निम्न है , उन्हें स्वास्थ्य की जानकारी भी नहीं है , और वे जगह-जगह काम करते रहते हैं । इसलिए दूसरे लोगों से उन्हें एड्स लगने का खतरा अधिक है ।

इधर के वर्षों में चीन सरकार ने श्रमिकों में एड्स के फैलाव को रोकने के लिए बहुत से काम किए । मौजूदा गंभीर चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए चीन के संबंधित विभाग भी विश्व के दूसरे देशों के साथ सहयोग करने की अथक कोशिश कर रहे हैं । श्रम-स्थल पर एड्स की रोकथाम शीर्षक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मुद्दा, चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, तथा अमेरिकी श्रम मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया सहयोग है । इस मुद्दे के चीनी जिम्मेदार श्री जंग तुंग ल्यांग ने कहा, चीन बहु जनसंख्या वाला देश है । एड्स का मुकाबला करने के संदर्भ में चीन के सामने बहुत सी समस्याएं मौजूद हैं । इसलिए चीन को अंतर्राष्ट्रीय अनुभवों से सीखने , जैसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन से नीति व तकनीक की जानकारी लेने की बड़ी आवश्यकता है ।

श्रम-स्थल पर एड्स की रोकथाम शीर्षक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मुद्दा चलाने के लिए 35 लाख अमेरिकी डॉलर का खर्च अमेरिकी श्रम मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत किया गया है । चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय तथा अमेरिकी श्रम मंत्रालय इस मुद्दे के कार्यांवयन की जिम्मेदारी उठाएंगे । इस मुद्दे के तहत चीन के क्वांगतुंग , युन्नान और आनह्वेइ तीन प्रांतों में , जहां एड्स के रोगी अधिक हैं , तीन सालों के अन्तर्गत भिन्न-भिन्न स्वरुप वाले प्रशिक्षण के जरिये श्रमिकों,उन के कारोबारों तथा परिवारों में एड्स संबंधी जानकारियों का प्रसार किया जाएगा ।

क्वांगतुंग प्रांत में कुल 2 करोड़ 20 लाख अभिगमन श्रमिक काम कर रहे हैं , जो चीन के दूसरे प्रांतों से गये हैं । श्रम-स्थल पर एड्स की रोकथाम शीर्षक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मुद्दे के स्थानीय जिम्मेदार व्यक्ति श्री ल्यांग मान क्वांग ने बताया कि वे इस मुद्दे के कार्यांवयन के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं । उन का कहना है, हम मुद्दे के कार्यांवयन के लिए एक नेतृत्व वाला दल स्थापित करेंगे , जिसमें प्रांतीय श्रम विभाग,मजदूर संघ तथा उद्यमी संघ के सदस्य शामिल हैं । इस के सिवा हम प्रेस के जरिये इस मुद्दे का व्यापक प्रसार करेंगे ।

पता चला है कि इस वर्ष इस मुद्दे की कार्य योजना तय हो चुकी है , जिसमें ये बातें शामिल हैं - उक्त तीन प्रांतों में एड्स विरोधी क्षमता का प्रशिक्षण करना , मुद्दे की वेबसाइट बनाना , एड्स विरोधी प्रसारण सामग्री प्रकाशित करना , और कारोबारों में एड्स विरोधी दलों का प्रशिक्षण करना। इस मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के जिम्मेदार का कहना है , कार्यक्रताओं के व्यवहार को बदलने के लिए प्रशिक्षण की भूमिका सब से महत्वपूर्ण है ।

हम सर्वप्रथम तौर पर कुछ अध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे , फिर उन के द्वारा श्रम स्थलों पर मजदूरों के लिए सही जानकारियों का प्रसार किया जाएगा । अंत में मजदूरों को सही व्यवहार प्राप्त हो सकेगा। और श्रम-स्थल से संबंधित नीतियां बनाने के जरिये मजदूरों के सही व्यवहार की गारंटी की जा सकेगी , और एड्स को रोकने का लक्ष्य साकार किया जा सकेगा ।