• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-08 09:30:37    
इमारत उर्जा किफायत उद्योग चीन में का विकास

cri

चीन का आर्थिक वर्तमान सतत व तेज विकास की स्थिति में हैं, नवीनतम आंकड़ो से पता चला है कि इस साल के पहली तिमाही में चीन का कुल घरेलु उत्पादन मूल्य में पिछले समान अवधिक की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस के साथ शहरों व बस्तियों के विकास व पर्यवारण के बीच समन्वय विकास के लक्ष्य को साकारने के लिए, संसाधन व उर्जा किफायत एक महत्वपूर्ण विषय है, चीन हरित वास्तु-निर्माण के विकास पर पूरी शक्ति लगा कर इमारत उर्जा किफायत कार्य को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इस पर एक आलेख सुनाएगें।

वर्तमान चीन में हर साल नयी नयी जो इमारते निर्मित होती हैं उनका भूमिक्षेत्रफल 1 अरब 50 करोड़ से 2 अरब वर्ग मीटर भूमि रहता है, वर्ष 2020 में चीन 30 अरब वर्ग मीटर नए इमारतों का निर्माण करेगा, यह निर्माण गति व संख्या विश्व के विकास इतिहास में भी कम देखने को मिलते हैं। लेकिन वर्तमान इमारत उर्जा खपत की स्थिति को बनाए रखा जाए तो चीन के निर्माण उद्योग की वार्षिक उर्जा खपत पूरे समाज के कुल उर्जा खपत का आधा बन सकता है।

शहरों व बस्तियों के निर्माण व पर्यावरण के बीच समन्वय विकास को बरकरार रखने के लिए, चीन सरकार ने ग्रीन इमारत की भारी सिफारिश की पेशकश की है। कथित ग्रीन इमारत वो है कि लोगों को स्वस्थय , आरामदायक व सुरक्षित रहने की जगह तथा कार्य व गतिविधि का वायु मंडल प्रदान किया जा सके, इस के सात संसाधन का बेहतरीन रूप से इस्तेमाल किया जा सके व इमारत के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को एक हद तक कम किया जाए। इस के अलावा, मकानों के अन्दर नहाने व शौचालय धोने के पानी के प्रयोग को कम किया जाए तथा मकान के बाहर सौलर उर्जा व छत के उपर वर्षा के पानी को एकत्र करने के साज सामान आदि की सुविधा प्रदान हो सके, ताकि प्राकृतिक संसाधन की किफायत की जा सके। चीन के निर्माण मंत्री वांग क्वांग थाओ ने कहा कि इमारत किफायत कार्य को चलाने व मौजूदा इमारतों में उर्जा किफायत के लिए सुधार करना, चीन के भविष्य़ विकास की योजना में रखा गया है। उन्होने कहा चीन में इमारत उर्जा किफायत और ग्रीन इमारत शहर विकास व शहरीकरण क्षेत्र का प्राथमिक मुददों में से एक है। नयी इमारतों में उर्जा किफायत डिजाइन मापदंड लागू किया जाएगा, और धीरे धीरे इमारत उर्जा किफायत सुधार को आगे बढ़ाया जाएगा। वर्ष 2020 में चीन हर साल 4 खरब 20 अरब किलोवाट बिजली व 26 हजार टन कोयला की खपत कर सकता है, और तो और 84 करोड़ 60 लाख टन कारबन डाइओक्साइड आदि ग्रीन हाउस गैस की निकासी मात्राकी कटौती की जा सकती है।

ग्रीन इमारत विकास को आगे बढ़ाने के लिए, चीन सरकार ने कई इमारत उर्जा किफायत मापदंड निर्धारित किए हैं और पूरे देश के 19 प्रांतो, प्रदेशों व शहरों में करीब 50 लाख वर्ग मीटर इमारत उर्जा किफायत आदर्श परियोजना का निर्माण भी किया है। इस के साथ, चीन सरकार ने सकारत्मक रूप से ग्रीन इमारत तकनीक के अनुसंधान व विकास तथा सिफारिश कार्य को भी समर्थन दिया है। बहुत से सफल तकनीकी मुददों को व्यापाक रूप से प्रयोग किया जा रहा है। इस में गन्दे पानी को साफ करने की तकनीक , दीवार तापमान को बरकरार रखने की तकनीक आदि शामिल हैं।

आंकड़ो के अनुसार, वर्तमान चीन में 40 अरब वर्ग मीटर में इमारते खड़ी हुई हैं, इन में 13 अरब वर्ग मीटर के इमारतों में उर्जा किफायत सुधार किया जाएगा। यदि प्रत्येक वर्ग मीटर के सुधार में 200 य्वान खर्च किया जाए तो मौजूदा इमारतों के उर्जा किफायत सुधार में 26 खरब वर्ग मीटर का बाजर उपलब्द्ध है। भारी वाणिज्यिक सुअवसर ने बहुत से उद्योगों को ग्रीन इमारत तकनीक व उत्पाद के विकास की ओर खींचा है। हाल ही में पेइचिंग में आयोजित ग्रीन इमारत उत्पाद प्रदर्शनी में पेइचिंग ग्रीन शीशा दीवार तकनीक लिमेटड कम्पनी के महा प्रबंधक के सहायक उ सू थ्येन ने हमारे संवाददाता को बताया गर्म शीशा दीवार की सबसे बड़ी श्रेष्ठता सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडक ला सकती है और पृथ्वी के भिन्न मौसम क्षेत्रों में प्रयोग किया जा सकता है। उसका प्रयोग क्षेत्र वाकइ व्यापक है, इमारत की दिवार, खिड़की व दरवाजा, सूर्य किरण को मकान के अन्दर लाने पहलुओं में उससी श्रेष्ठता बहुत ही उल्लेखनीय है।

श्री उ सू थ्येन ने कहा कि गर्म शीशा दिवार उर्जा के नुकसान होने से बचा सकती है, इस तरह वह गर्मियों के समय एयर कन्डीशन व सर्दियों में हीटिंग के बिजली खपत को कम कर सकती है। और तो और इस उत्पाद के अधिकतर पुर्जों को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, वे पर्यावरण पर बहुत ही कम कुप्रभाव डालते है। फिलहाल 10 करोड़ वर्ग मीटर क्षेत्रफल में गर्म शीशा दिवार को इस्तेमाल किया जा रहा है।

चीन के ग्रीन इमारत बाजार के विकास ने बुहत से इमारत उर्जा किफायत क्षेत्रों में काम कर रहे विदेशी उद्योगों का ध्यान खींचा है। विश्व के मशहूर उर्जा किफायत तकनीक कम्पनी डेल्मेटिक के रोशनी नियंत्रण कम्पनी के महा प्रबंधक स्टीफन वुडनट ने हमे बताया चीन का ग्रीन इमारत का बाजार विशाल है और आकर्षण हैं, हमारी रोशनी व्यवस्था जिसे व्यापक रूप से सार्वजनिक, वाणिज्य और नागिरक इमारतों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस व्यवस्था को नयी इमारत में लगाने के साथ पुरानी इमारतों के सुधार में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ग्रीन इमारत का निर्माण विकास इमारत उर्जा किफायत क्षेत्र को आगे बढ़ा सकता है। चीन ने अन्तरराष्ट्रीय सहयोग में सकारत्मक भूमिका अदा की है और अन्तरराष्ट्रीय समु्न्नत तकनीक व अनुभवों से सबक लिया है। जर्मनी सरकार ने 50 लाख यूरो की सहायता देकर मौजूदा इमारतों के उर्जा किफायत सुधार परियोजना को चीन के हेपए प्रांत के थांगसान शहर में शुरू कर दिया है। इस परियोजना के तहत इमारतों के दिवारों, खिड़कियों , छतों आदि ढांचे व हिटिंग व्यवस्था का सुधार किया जाएगा, ताकि इमारत की उर्जा किफायत में लाभ प्रदत्त कर सके। वर्तमान चीन के निर्माण मंत्रालय ने अमरीका के यूनाइटेड टेकनालीजी कोरपोरेशन कम्पनी के साथ समान रूप से ग्रीन इमारत के अनुसंधान व विकास तकनीक के संबंधित अनुभवों पर समझौता संपन्न किया है। विश्वास है कि सरकार, उद्योग जगत व तकनीकी जगत के समान प्रयासों से चीन का इमारत उर्जा किफायत कार्य में अधिकाधिक नयी प्रगति होसिल होगी।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040