• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-07 10:47:52    
श्री हू चिन थाओ और श्री मबेकी के साथ बातचीत

cri

दक्षिण अफ्रिका की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 6 तारीख को प्रशासनिक राजधानी प्रेटोरिया में दक्षिण अफ्रिका के राष्ट्रपति श्री म्बेकि के साथ बातचीत की।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन और दक्षिण अफ्रिका के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद लगभग 10 सालों में द्विपक्षीय संबंध बहुत क्षेत्रों में सर्वोमुखी तौर पर और तेज गति से विकसित हो रहा है। उन्होंने दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय व बहुपक्षीय माध्यमों से नियमित संपर्क कायम रहने का सुझाव पेश किया। श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन पूंजी निवेश लगाने चीन आने के लिए दक्षिण अफ्रिका के उपक्रमों का स्वागत करता है और दक्षिण अफ्रिका में पूंजी निवेश लगाने के लिए अपने उपक्रमों को प्रोत्साहन और समर्थन देता है। श्री हू चिन थाओ ने यह सुझाव भी पेश किया कि दोनों देश रोजगार के प्रशिक्षण व अपराधों पर प्रहार आदि के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से आपसी लाभ वाले सहयोग की खोज करें, संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य बहुपक्षीय संगठनों में सहयोग को मजबूत करें, बहुपक्षीयवाद और अन्तर्राष्ट्रय संबंधों की लोकतंत्रीकरण को बढ़ावा दें और विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा करें।

श्री म्बेकि ने दक्षिण अफ्रिका और चीन के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के श्री हू चिन थाओ के सुझाव का समर्थन किया और कहा कि आर्थिक क्षेत्र में चीन दक्षिण अफ्रिका का सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है, जबकि राजनीतिक क्षेत्र में चीन के साथ विचार-विमर्श व सहयोग करना विभिन्न चुनौतियों के मुकाबले में दक्षिण अफ्रिका की संपदा है। चीन-अफ्रिका सहयोग अफ्रिका के पुनरूत्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इसी दिन चीन और दक्षिण अफ्रीका ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी भी की। दोनों देश सहमत हुए कि रणनीतिक दृष्टि से द्विपक्षीय संबंधों का विकास किया जाएगा, ताकि चीन-दक्षिण अफ्रीका संबंधों को एक नई मंजिल पर पहुंचाया जा सके।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040