चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने छ तारीख को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रतिरक्षा में चीन का खर्च विश्व में अपेक्षाकृत कम रहा है।
सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि विश्व के अन्य देशों की तुलना में प्रतिरक्षा खर्च की कुल रकम, प्रति व्यक्ति की औसत रकम और जी डी पी में प्रतिरक्षा खर्च का अनुपात आदि क्षेत्रों में चीन का प्रतिरक्षा खर्च विश्व में अपेक्षाकृत बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने प्रतिरक्षा कानून और बजट कानून के अनुसार प्रतिरक्षा के निर्माण और आर्थिक निर्माण के समन्वयक विकास के उसूल का पालन करते हुए उचित रुप से प्रतिरक्षा खर्च की रकम को निश्चित किया है। चीन सरकार हमेशा से प्रतिरक्षा में होने वाले खर्च के पैमाने पर नियंत्रण को बड़ा महत्व देती आई है।
|