• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-06 19:02:24    
चीन चीन-जापान के बीच पूर्वी सागर के सीमा रेखांकन के विवाद को सलाह-मश्विरा और वार्तालाप के जरिए समाधान करने का पक्षधर है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग वी ने 6 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन चीन-जापान के बीच पूर्वी सागर के सीमा रेखांकन के विवाद को सलाह-मश्विरा और वार्तालाप के जरिए समाधान करने का पक्षधर है।

इसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में सुश्री च्यांग वी ने कहा कि संबंधित छुन श्याओ तेल-गैस क्षेत्र में औपचारिक रूप से उत्पादन हो रहा है और यहां से निंगपो आदि शहरों को तेल व गैस की आपूर्ति की जा रही है,इसी तरह की रिपोर्टें तथ्य से एकदम विपरित हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन द्वारा तेल-गैस दोहन कार्रवाई चीन के निकट समुद्री मुख्य भूमि ढांचे के अन्तर्गत लागू सामान्य विकास गतिविधि है और वह एक निर्विवाद सवाल है। चीन और जापान के बीच पूर्वी सागर के सीमा रेखांकन के सवाल पर विवाद मौजूद है। चीन हमेशा से वार्तालाप के जरिए संबंधित सवाल के समाधान का पक्ष लेता आया है।