• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-06 18:43:26    
पांचवें दौर की छ पक्षीय वार्ता के तीसरे चरण का सम्मेलन आठ तारीख को शुरु होगा

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने छ तारीख को कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या के पांचवें दौर की छ पक्षीय वार्ता के तीसरे चरण का सम्मेलन आठ तारीख के तीसरे पहर पेइचिंग में आयोजित होगा।

सुश्री च्यांग य्वू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सम्मेलन में पहले की ही तरह, प्रतिनिधि मंडलों के अध्यक्षों का सम्मेलन, पूर्णाधिवेशन और द्विपक्षीय सलाह-मश्विरा आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सम्मेलन का केंद्र सितम्बर 19 के संयुक्त वक्तव्य का कार्यान्वयन करने की शुरुआत में विभिन्न पक्षों द्वारा अपनायी जाने वाली कार्यवाई व कदम है। चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष वर्तमान सम्मेलन में सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त करने का समान प्रयास करेंगे।

ध्यान रहे, वर्ष 2005 के 19 सितम्बर को कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छ पक्षीय वार्ता में संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया था, जिस में जनवादी कोरिया ने वचन दिया था कि वह सभी नाभिकीय हथियारों व नाभिकीय योजना को त्याग देगा और यथाशीघ्र ही नाभिकीय हथियारों की अप्रसार संधि में वापस लौटेगा। अमरीका ने गारंटी दी है कि कोरियाई प्रायद्वीप में अमरीका के पास नाभिकीय हथियार नहीं हैं और उस का नाभिकीय हथियारों या परम्परागत हथियारों से जनवादी कोरिया पर आक्रमण करने का कोई इरादा नहीं है।