• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-06 18:35:44    
ताज़ाः चीनी विदेश मंत्री भारत व जापान की औपचारिक यात्रा करेंगे

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने छ तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि भारतीय विदेश मंत्री मुखर्जी और जापानी विदेश मंत्री श्री असो टारो के निमंत्रण पर चीनी विदेश मंत्री श्री ली च्याओ शिन इस महीने की 11 से 17 तारीख तक भारत व जापान की औपचारिक यात्रा करेंगे। भारत यात्रा के दौरान, श्री ली च्याओ शिन भारतीय विदेश मंत्री श्री मुखर्जी और रुसी विदेश मंत्री श्री लावरोव के साथ चीन-भारत-रुस तीन देशों के विदेश मंत्रियों की भेंटवार्ता में भी भाग लेंगे।

सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि श्री ली च्याओ शिन 11 से 14 फरवरी तक भारत की औपचारिक यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान, श्री ली च्याओ शिन भारतीय विदेश मंत्री मुखर्जी से वार्ता करेंगे, भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात करेंगे। दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंध तथा समान रुचि वाले सवालों पर रायों का आदान-प्रदान करेंगे।

चीन-भारत-रुस तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की भेंटवार्ता की चर्चा में सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि वे समान दिलचस्पी वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रायों का आदान-प्रदान करेंगे और अर्थतंत्र आदि के क्षेत्र में सहयोग पर भी विचार-विमर्श करेंगे।