पेइचिंग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वातावरण परिवर्तन अनुसंधान सभा में मिली खबर के अनुसार एक अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान दल ने यह पता लगाया कि मौसम के गर्म होने से पक्षी-फ्लू पैदा होने का खतरा है । वर्तमान में घुमंतू पक्षी पक्षी-फ्लू के फैलाव के स्रोत माने जाते हैं । पर पक्षियों का जीवन मौसम के परिवर्तन पर आधारित है । अनुसंधान दल ने इस की ओर इशारा करते हुए कहा कि मौसम के गर्म होने का विभिन्न नए पैदा होने वाले रोगों पर प्रभाव पड़ता है , जिन में पक्षी-फ्लू तथा हाल ही में पश्चिमी अफ्रीका में पता लगे मारबर्ग विषाणु भी शामिल हैं । वैज्ञानिकों को एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करनी चाहिये , जिसके मुताबिक मौसम के परिवर्तन से संक्रामक रोगों के फैलाव की जानकारी मिलती रहे । मौसम शस्त्रियों का पूर्वानुमान है कि सौ वर्षों के भीतर विश्व मौसम और दो डिग्री अधिक रहेगा , जिससे विश्व में कुछ नये रोग पैदा होने की संभावना है।
|