• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-07 15:45:09    
चीन में नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा दिलाने की कोशिश

cri

चीन में नागरिकों की बुनियादी स्वास्थ्य सेवा को हमेशा महत्व दिया जाता है । चीन की सत्तारूढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी अनेक बैठकों में चिकित्सा व स्वास्थ्य कार्यों के विकास को महत्व दिया है । चीन के सामाजिक व आर्थिक विकास में चिकित्सा कार्यों की विशेष महत्वपूर्ण भूमिका है । चीन सरकार ने भी सभी नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा दिलाने का वचन दिया है । इसी मकसद से चीन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सहयोगी चिकित्सा व्यवस्था कायम करने , तथा शहरों में कम्युनिटी स्तरीय चिकित्सा सेवा का प्रसार करने का प्रयास कर रही है । इस तरह शहर में रहने वाले नागरिकों और देहातों में रहने वाले किसानों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सकती है ।

चीन सरकार ने वर्ष 2003 से देहातों में किसानों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा दिलाने के उद्देश्य से नयी शैली की चिकित्सा प्रतिभूति व्यवस्था लागू करना शुरू की है । इसमें यह निर्धारित है कि किसान प्रति व्यक्ति एक साल में दस य्वान देंगे,और सरकार प्रति व्यक्ति 20 य्वान देगी । इस से किसानों के लिए स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष स्थापित होगा । किसान अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष से आंशिक तौर पर अपना पैसा वापस ले सकते हैं ।

पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के चांग-शू शहर के उपनगर में रहने वाले श्री ह्वांग चैन क्वो को स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष का बहुत लाभ हुआ है । कुछ समय पूर्व वे अचानक हृद्य रोग से ग्रस्त रहे । शांघाई के एक बड़े अस्पताल में ऑपरेशन करवाने में उन का पचास हजार य्वान का खर्चा आ गया ।और उन के मध्यम आय वाले परिवार का सब पैसा इस में लग गया। ऐसे समय में गांव में स्थापित स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष ने उन्हें चिकित्सा खर्च दिया । श्री ह्वांग चैन क्वो ने कहा कि उन के परिवार को स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष का बहुत सहारा मिला है ।

उन्हों ने कहा , पहले मुझे स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष की भूमिका के प्रति संदेह था । लेकिन जब मैं ऑपरेशन वाली मुसीबत में फंसा , तब स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष ने मुझे बहुत मदद दी । मैंने कोष से वापस मिलने वाली रकम के जरिये केकड़ों का पालन शुरु किया,और अच्छा मुनाफा कमाया है ।

गांव में स्थापित नयी शैली वाले स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष के जरिये किसानों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सकी है। वर्तमान में चीन में 40 प्रतिशत से अधिक गांवों में ऐसी व्यवस्था लागू की जा चुकी है । 20 करोड़ किसानों को इस का लाभ मिला है । पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत के वेहाई शहर के उपनगर में रहने वाले किसान श्री वू हाई-चैन ने कहा कि गांव में स्थापित नयी शैली वाले स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष ने किसानों की बहुत मदद की है । उन्हों ने कहा, एक दिन अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने में मेरे साठ से अधिक य्वान खर्च हो गए , स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष से मुझे जल्द ही 30 प्रतिशत पैसा वापस मिल गया ।

गांव में स्थापित नयी शैली वाले स्वास्थ्य प्रतिभूति कोष ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा कार्यों के विकास को भी बढ़ावा दिया है । साथ ही चीन सरकार ने गांवों में बुनियादी चिकित्सा उपकरणों के निर्माण में अधिक रकम भी डाली है , और गांवों में चिकित्सकों का प्रशिक्षण करने और शहरों के डॉक्टरों को गांवों में भेज कर सेवा करवाने आदि के कदम भी उठाये हैं।

चीन के शहरों में रहने वालों को बुनियादी चिकित्सा गारंटी प्राप्त है । नागरिकों को कम्युनिटी में स्थापित चिकित्सा संस्थाओं में स्वास्थ्य सेवा प्राप्त होती है । सरकार ने कम्युनिटियों में चिकित्सा केंद्र खोल रखे हैं , जो हल्के और लाइलाज दोनों रोगों का मुकाबला करते हैं । और ऐसे गंभीर रोगियों को, जिन का इलाज कम्युनिटी संस्थाओं में नहीं हो सकता , उन्हें बड़े अस्पतालों में पहुंचाया जाता है।

चीन सरकार ने यह नियम बनाया है कि कम्युनिटी में रहने वालों के लिए 15 मिनट की पैदल दूरी पर एक क्लीनिक स्थापित होना चाहिये, जिससे नागरिकों को हल्के रोगों का इलाज करने में सुविधा मिलती रहे । पेइचिंग की एक कम्युनिटी में नागरिकों ने अपने यहां स्थापित कम्युनिटी क्लीनिक की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्हों ने कहा कि जब कम्युनिटी में क्लीनिक नहीं था , तब उन्हें दूर जाकर बड़े अस्पतालों में डॉक्टर को दिखाना पड़ता था , जो सुविधाजनक नहीं था। अब कम्युनिटी क्लीनिक है जो छोटा तो है , पर यहां के डॉक्टर बहुत अच्छे हैं और उन की सेवा प्रशंसाजनक है ।

पर कम्युनिटी क्लीनिक में आम तौर पर हल्के व पुराने रोगों का इलाज किया जाता है । ऐसे रोगियों को , जिन का इलाज क्लीनिक में नहीं हो सकता है, बड़े अस्पताल में पहुंचाया जाता है । साथ ही बड़े अस्तपाल भी वहां इलाज करवाने वाले रोगियों को ठीक होने के बाद कम्युनिटी क्लीनिक में भेज सकते हैं , ताकि उन रोगियों का इलाज और देख-रेख वहां जारी रह सके । इस तरह चिकित्सा संसाधन की प्रयोग दर को उन्नत किया गया है और बड़े अस्पतालों के दबाव को कम किया गया है । इस के साथ ही नागरिकों को भी डॉक्टर को दिखाने की अधिक सुविधा मिल सकती है । इस के अतिरिक्त कम्युनिटी क्लीनिक नागरिकों के घरों में जाकर भी सेवा प्रदान कर सकता है । कुछ हल्के रोगों का रोगियों के घर में ही इलाज किया जा सकता है । साथ ही कम्युनिटी क्लीनिक रोगियों के लिए उन के रोग की केस हिस्टरी बना सकता है , जो लाइलाज रोगियों के उपचार में बहुत काम आती है ।

चीन की सत्तारूढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीन में सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण करने का लक्ष्य पेश किया है । इस लक्ष्य में यह भी शामिल है कि सभी चीनी नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा प्रतिभूति दिलायी जाएगी । चीन भारी जनसंख्या वाला देश है , ऐसे विशाल देश में सभी नागरिकों को चिकित्सा प्रतिभूति दिलाने का लक्ष्य बहुत कठिन है । चीनी चिकित्सा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन सरकार सभी नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा प्रतिभूति दिलाने के लिए अधिक पूंजी लगाएगी , और इसी आधार पर चीनियों की चिकित्सा सेवा स्तर को उन्नत करने का प्रयास करेगी ।

चीन देहातों में तथा शहरों की कम्युनिटियों में चिकित्सा सेवा का विस्तार करने वाले कार्य को प्राथमिकता देगा । इस काम में बुनियादी चिकित्सालयों के निर्माण को विशेष महत्व प्राप्त है । इस का उद्देश्य यही है कि आम लोगों को सुरक्षित , सामान्य तथा बुनियादी चिकित्सा सेवा मिलती रहे । इसी आधार पर चीन बड़े पैमाने वाला चिकित्सा सेवा जाल स्थापित कर सकेगा ।