• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-06 12:17:28    
विभिन्न श्रोताओं की चर्चा

cri

बालाघाट मध्य प्रदेश के डाक्टर प्रदीप मिश्रा ने इस बार हमें लिखे पत्र में क्या क्या कहा है । श्री प्रदीप मिश्रा हमारा पुराना और सक्रिय श्रोता मित्र है , जिन्हों ने अपने औषधालय के खुलने के दौरान भी कभी कभार सी .आर.आई के हिन्दी कार्यक्रम को वहां इलाज के इंतजार में बैठे लोगों को सुनाने का प्रबंध किया है , जिससे चिकित्सा के इंतजार में बैठे लोगों को मनोरंजन भी मिल सकता है और चीन के बारे में कुछ न कुछ जानकारी भी प्राप्त होती है और सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण का प्रचार प्रसार करने में हमें मदद भी दी जाती है । उन के इस अच्छे काम के लिए हम उन के बहुत बहुत आभारी हूं ।

डाक्टर प्रदीप मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे श्रोता वाटिका का नया अंक प्राप्त हुआ है , श्रोता वाटिका का नया अंक पढ़ कर काफी मनोरंजन हुआ । साथ ही काफी ज्ञान भी प्राप्त हुआ । यदि इस पत्रिका में चीनी भाषा चीनी हिन्दी लिपि व हिन्दी अनुवाद सहित पाठ प्रकाशित करें , तो मेरा दावा है कि श्रोता वाटिका पत्रिका हर सी .आर .आई श्रोता की पहली मनपसंद पत्रिका बन जाएगी और वे कार्यक्रम में चीनी भाषा पाठ सुनते हुए श्रोता वाटिका पत्रिका में प्रकाशित पाठ से मिलन करते हुए चीनी भाषा लिपि सहित सीखने की पूर्ण कोशिश करेंगे । यदि यह सुविधा सी .आर.आई श्रोताओं को मिल जाएगी ,तो हर श्रोता आप सब को लाखों दुआ देते हुए बार बार धन्यावाद कहेंगे । इस प्रकार की सुविधा से सी .आर .आई संस्था को अलग से पुस्तक प्रकाशित नहीं करनी पड़ेगी ।

प्रदीप मिश्रा ने यह एक बहुत अच्छा सुझाव पेश किया है , विभिन्न श्रोताओं की मांग पर हम सी .आर .आई हिन्दी विभाग ने श्रोता वाटिका के आठवें अंक से सरल सुबोध चीनी भाषा सिखाने का विशेष स्तंभ शुरू किया है , श्रोताओं की सुविधा के लिए हम आगे के हर अंक में चीनी भाषा के उपयोगी तीन चार वाक्य पढ़ाते हैं , रेडियो पर प्रसारित होने वाला चीनी भाषा पाठ थोड़ा मुश्किल सिद्ध हुआ है , इसलिए श्रोता वाटिका में हम ने सुबोध और सरल चीनी भाषा सिखाने का निश्चय किया , आशा है कि इस से चीनी भाषा सीखना चाहने वाले श्रोताओं को लाभ मिलेगा और इस का समर्थन भी करेंगे । हां , प्रदीप मिश्रा ने जो सुझाव दिया है , वह भी बहुत अच्छा लगता है । पहले हम अपने वर्तमान प्रबंध का परिणाम देखेंगे , फिर आप के सुझाव पर सोच विचार करेंगे । उम्मीद है कि आप को हमारा यह चीनी पाठ पसंद आयेगा ।

डाक्टर प्रदीप मिश्री जी , आप ने अपने पत्र में यह शिकायत भी की है कि श्रोता वाटिका के हर अंक में एक ही जगह व एक ही तरह के पाठकों के फोटो , कविता और लेख आदि का प्रकाशन करते रहते हैं , व अन्य जगह के अन्य पत्र ,लेख आदि का प्रकाशन आप नहीं करते , इस से अन्य पाठकों में नाराजगी आ सकता है , जैसे मैं हूं । कृपया इस पर भी गौर करें ।

प्रदीप मिश्रा की इस प्रकार की शिकायत पर हम जरूर ध्यान देंगे और विभिन्न जगहों के विभिन्न श्रोताओं की रचनाएं श्रोता वाटिका में शामिल करने की कोशिश करेंगे , साथ ही यह आशा भी करते हैं कि हमें विभिन्न स्थानों से बेहतर फोटो , कविता और छोटा मतलब वाला लेख मिलते रहेंगे , ताकि वाटिका में प्रकाशन के लिए हम चयन कर सकेंगे ।

श्रोता वाटिका के बारे में हमारे पुराने श्रोता मित्र प्रदीप मिश्रा की रायों की प्रस्तुति के बाद हमारे नियमित श्रोता मित्र मोहम्मद बारिक अहमद का पत्र सामने है , जो बांका बिहार , राज रेडियो श्रोता संघ की ओर से भजा गया है । श्री बारिक अहमद ने अपने पत्र में भी श्रोता वाटिका की चर्चा की है । देखिए , उन का क्या कहना है।

आप के द्वारा भेजी गई ताईवान द्वीप के बारे में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की प्रश्नावली की लिफाफा प्राप्त हुआ है , जिस में कुछ लिफाफे एवं हमारा सब से प्रिय श्रोता वाटिका का नया अंक प्राप्त हुआ , इन सामग्रियों के मिलने से हमारा श्रोता क्लब बहुत प्रसन्न है । आशा है कि आगे भी हमें इसी तरह पत्र भेजते रहेंगे ।

इस बार का श्रोता वाटिका का नया अंक प्राप्त हुआ है , यह अंक बहुत अच्छा लगा , किन्तु इस बार भी हमारी कविता नहीं छपी , इस से निराशा हुई , आशा है कि आगे के अंकों में क्लब की कविताओं को स्थान देंगे ।

हमारा क्लब आप का प्रसारण निमयित सुनता है एवं लाभ उठाता है । आप से निवेदन है कि आप का पत्र कार्यक्रम का समय बढ़ाने की कृपा करें , ताकि अन्य श्रोताओं के पत्र भी कार्यक्रम में शामिल हो सके ।

मोहम्मद बारिका अहमद के पत्र से साफ साफ मालूम हुआ है कि हमारे श्रोताओं को श्रोता वाटिका इतना पसंद आया है कि अगर उस में उन की रचनाएं छपी नहीं , तो खासा निराशा आती है । श्रोता वाटिका से इतना प्यार को जान कर हमें अवश्य ही बड़ा प्रोत्साहन मिला है और श्रोताओं को निराशा नहीं होने देने की हर संभव कोशिश करेंगे । लेकिन एक बात तो बहुत साफ है कि श्रोता मित्रों ने जो फोटो , कविता और लेख लिख कर भेजे हैं, वे सभी श्रोता वाटिका में प्रकाशन के लिए शामिल करना मुश्किल लगता है । आशा है कि श्रोता मित्र समझेंगे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040