• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Apr 17th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-05 14:16:27    
आँस्कर और चीनी फिल्म

cri

वर्ष दो हज़ार छै की 5 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म जगत में अहम स्थान रखने वाले ऑस्कर पुरस्कारों के वार्षिक विजेताओं की नामसूची घोषित की गयी।हालीवुड के सुप्रसिद्ध फिल्म-निर्देशक,अमरीकी नागरिकता प्राप्त चीनी आन-ली अपनी नवनिर्देशित फिल्म ब्रोकबैक माउंटेन(《Brokeback Mountain 》)से ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजे गए।इस पर सभी चीनियों को गौरव महसूस हुआ है।ऑस्कर पुरस्कार जीतना हमेशा से चीनी फिल्मकारों का सपना रहा है।

आन-ली द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रोकबैक माउंटेन(《 Brokeback Mountain》) पश्चिमी अमरीका के दो युवकों की प्रेम-कहानी दिखाती है।ये दोनों युवकों ने सामाजिक दबाव तले शादी करके अपना-अपना घर बसाया,पर उन की एक दूसरे से मोहब्बत 20 वर्षों से अधिक समय तक सुरक्षित रही।कुछ मीडिया ने इस फिल्म को पश्चिमी अमरीका के समलैंगिक संबंधों के महाकाव्य की संज्ञा दी है।

लेकिन खुद आन-ली ने ऐसा नहीं माना है।उन्हों ने कहा कि यह फिल्म मात्र एक प्रेम-कहानी है।व्यापक मायने में प्रेम को पुरूषों और स्त्रियों के बीच विशेष संबंधों तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए।

आन-ली चीन के थाईवान प्रांत में जन्मे और परंपरागत चीनी संस्कृति के गहरे प्रभाव में पले-बढे हैं।युवावस्था में उन्हों ने अमरीका जाकर नाटक और फिल्म बनाने की शिक्षा ली।कठोर मेहनत के बाद उन्हों ने पूर्वी संस्कृति को पश्चिमी संस्कृति के साथ मिलाकर नाटक व फिल्म बनाने के तौर-तरीकों पर महारत हासिल की।वे पूर्वी दृष्टि और पश्चिमी तरीके से फिल्में बनाते हैं।वर्ष 2001 मे उन की फिल्म क्रोचिंग टाईगर,हिडन ड्रैगन(《Crouching Tiger Hidden Dragon》)ने विदेशी फिल्मों का सर्वोच्च पुरस्कार ऑस्कर जीता ।उस का संगीत,फोटोग्राफी और कलात्मक निर्देशन भी अपनी-अपनी श्रेणी के श्रेष्ठ पुरस्कारों से सम्मानित किए गए।

अमरीका में आन ली अल्पसंख्यक जातीय लोगों में शुमार हैं।वे खूब जानते हैं कि एक अल्पसंख्यक जातीय व्यक्ति को हॉलीवुड में कुछ कर दिखाने के लिए अपनी राष्ट्रीय विशेषता का प्रयोग करने की ज़रूरत है।फिल्म क्रोचिंग टाईगर,हिडन ड्रैगन(《Crouching Tiger Hidden Dragon》)में उन्हों ने चीनी संस्कृति को बड़े कौशल से अभिव्यक्त किया।इस फिल्म से पश्चिमी देशों के व्यापक दर्शक भी बहुत प्रभावित हुए औऱ उन्हों ने इसे पूर्वी व पश्चिमी संस्कृतियों के बीच पुल के रूप में सराहा।बहुत से विदेशी-लोग इस फिल्म के जरिए ही चीनी फिल्मों से परिचित हुए हैं।तो आखिरकार फिल्म क्रोचिंग टाईगर,हिडन ड्रैगन(《Crouching Tiger Hidden Dragon》) ने किस कारण से ऑस्कर पुरस्कार जीता ?इस की चर्चा करते हुए चीनी मीडिया विश्वविद्यालय के विदेशी फिल्म अनुसंधान कार्यालय के प्रोफेसर हू-ख ने कहा:

"फिल्म क्रोचिंग टाईगर,हिडन ड्रैगन(《Crouching Tiger Hidden Dragon》)वास्तव में एक परंपरागत चीनी कूंफू फिल्म है,लेकिन वह हांगकांग के फिल्म-निर्देशक श्वी-ख की कूंफू फिल्मों की तुलना में अच्छी नहीं है।चीन के भीतरी इलाके,हागकांग और थाइवान में ऐसा एक भी फिल्मकार नहीं है,जो इस फिल्म को एक अच्छी कूंफ़ू फिल्म मानता हो।लेकिन निर्देशक आन-ली पूर्व की चीजों को सजाकर पश्चिम तक पहुंचाने की कला में निपुण हैं।जब पश्चिमी लोग सजावट देखते हैं,तो चीजों को सहजता से उन की स्वीकृति मिल जाती है। क्रोचिंग टाईगर,हिडन ड्रैगन(《Crouching Tiger Hidden Dragon》)की शैली पश्चिमी दर्शकों की रुचि से मेल खाती है,इसलिए उसे ऑस्कर पुरस्कार मिलना कोई अजीब बात नहीं है"

जो पहली चीनी फिल्म ऑस्कर पुरस्कार से विभूषित की गयी है,वह अमरीकी नागरिकता प्राप्त चीनी फिल्म-निर्देशक जोनजेन ह्वांग द्वारा सन् 1955 में निर्देशित फिल्म《गुलाब》थी।इस फिल्म ने 28वें ऑस्कर की फोटोग्राफी श्रेणी का सर्वोच्च पुरस्कार जीता था।इस के बाद 30 वर्षों तक चीनी फिल्मों का ऑस्कर से रिश्ता टूट सा गया। इस स्थिति का अंत 1988 में उस समय हुआ जब 60वें ऑस्कर पुरस्कार वितरण-समारोह में चीनी फिल्म《छिंग राजवंश का अंतिम सम्राट》को पटकथा,निर्देशक,संगीत,फोटोग्राफी आदि 9 श्रेणियों के सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान दिए गए।इस से चीनी फिल्मकारों में ऑस्कर के प्रति उत्साह फिर से भड़क उठा और उन्हों ने अगले 10 सालों मे ऑस्कर की प्राप्ति के लिए जी-जान से प्रयास किया।इस क्षेत्र में चीनी फिल्म-निर्देशक चांग ई-मो और छा खाई-क सब से उल्लेखनीय हैं।

चीन में पाचवीं पीढ़ी के फिल्म-निर्देशक कहलाने वाले चांग ई-मो ऑस्कर के प्रति विशेष भावना रखते हैं।वर्ष 1990 में उन के द्वारा निर्देशित फिल्म 《च्यू-तो》को ऑस्कर की विदेशी फिल्म श्रेणी के पुरस्कार के लिए नामित किया गया।तब से ऑस्कर में उन की रूचि मानो बेकाबू सी हो गयी और उन्हों ने फिर कई वर्षों तक लगातार अपनी 3 फिल्मों को ऑस्कर के लिए अमरीका भेजा।इन तीनों ने ज़रूर धूम मचायी,पर किसी को भी ऑस्कर नहीं मिला।

अन्य एक मशहूर चीनी फिल्म-निर्देशक छन खाई-क द्वारा वर्ष 1993 में निर्मित फिल्म《रानी से राजा की बिदाई》भी ऑस्कर की विदेशी फिल्म श्रेणी और फोटोग्राफी श्रेणी के पुरस्कार के लिए मनोनीत की गयी,पर वह भी अंत में ऑस्कर जीतने में विफल रही।इस वर्ष श्री छन खाई-क ने अपनी नयी फिल्म《कसम》 ऑस्कर के लिए भेजी,पर वहां से बड़ी निराशा हाथ लगी।वह नामांकन तक से भी दूर रही।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040