चीन के अफ्रीका में प्रथम आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की 4 तारीख को जाम्बिया की राजधानी लुसाका में स्थापना शुरू हुई घोषित की गई।जाम्बिया की राजकीय यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिंग-थाओ और जाम्बियाई राष्ट्रपति म्वानावासा ने संयुक्त रूप से संबंधित समारोह में भाग लिया।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिंग-थाओ ने समारोह में कहाः
"जाम्बिया औऱ चीन के इस आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना चीन-अफ्रीकी सहयोग मंच के पेइचिंग हुए शिखर सम्मेलन में प्राप्त उपलब्धियों का एक ठेठ मिसाल है।यह चीन और जाम्बिया के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में एक बड़ी बात है और द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के एक नये स्तर पर पहुंचने का एक प्रतीक भी है।"
श्री हू चिंग-थाओ ने यह भी कहा कि लम्बे अरसे से चीन सद्भावना,मैत्री,समानता व आपसी लाभ,एकता,सहयोग एवं समान विकास के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए अफ्रीकी देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने का सकारात्मक प्रयास करता आया है।इस से चीनी जनता और अफ्रीकी जनता दोनों को ठोस लाभ मिला है।
जाम्बिया-चीन आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना गत नवम्बर में चीन-अफ्रीकी सहयोग मंच के पेइचिंग में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान प्रस्तावित की गई।उस समय चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिंग-थाओ ने चीन सरकार की ओर से एलान किया था कि आने वाले 3 सालो के भीतर चीन अफ्रीकी देशों में 3 से 5 आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र बनाएगा।
जाम्बिया-चीन आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र उन में से पहला तय किया गया है।वर्ष 2010 तक इस क्षेत्र का निर्माण-कार्य पूरा होने के बाद 60 चीनी व विदेशी कंपनियां उस में जाकर कारोबार करेंगी और 80 करोड़ अमरीकी डालर का निवेश कर रोजगार के कोई 6000 मौके महैया कराएंगी।
आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना और चीन-अफ्रीका दोस्ती की चर्चा करते हुए श्री हू चिंग-थाओ ने कहाः
"मेरे मौजूदा अफ्रीका-यात्रा का उद्देश्य चीन-अफ्रीकी दोस्ती को नई मजबूती देना,चीन-अफ्रीकी सहोयग मंच के पेइचिंग में हुए शिखर सम्मेलन में हासिल उपलब्धियों पर अमल करना,
व्यावहारिक सहयोग को विस्तृत करना और समान विकास को बढावा देना है।"
जाम्बिया के बाबत श्री हू चिंग-थाओ का कहना हैः
"जाम्बिया दक्षिण अफ्रीका का एक अहम देश है और चीन लोक गणराज्य के साथ राजनयिक संबंध कायम करने वाला वहां का प्रथम देश भी।इस समय जाम्बिया में आर्थिक विकास बेहतर तरीके से हो रहा है और पूंजी-निवेश का वातावरण परिपूर्ण होता जा रहा है।चीन सरकार दमदार चीनी उद्यमियों को जाम्बिया में स्थापित हो रहे इस आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र में निवेशकर कारोबार करने की प्रेरणा देती है,ताकि वे वहां के आर्थिक निर्माण एवं सामाजित प्रगति में योगदान कर सके।"
जाम्बिया के राष्ट्रपति म्वानावासा ने इस आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना की भूरि-भूरि प्रशंसा की।उन का कहना हैः
"जाम्बिया औऱ चीन के बीच इस आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना से चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिंग-थाओ द्वारा गत साल चीन-अफ्रीकी सहयोग मंच के पेइचिंग में हुए शिखर सम्मेलन में किए गए वचनों का क्रियान्वयन अभिव्यक्त हुआ है।जाम्बिया की तमाम जनता को इस सहयोग क्षेत्र से फायदा मिलेगा,खासकर रोजगार,तकनीक और मानव-संसाधन विकास जैसे क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा।इस सहयोग क्षेत्र के बनकर तैयार होने के पश्चात पास-पड़ोस की जनता के जीवन में भी सुधार आएगा और जाम्बिया की आर्थिक सूरत भी बेहतर होगी।हमें उम्मीद है कि अधिकाधिक चीनी उद्यमी इस सहयोग क्षेत्र में आकर कारोबार करेंगे।आप के आने से हम ज्ञान,प्रौद्योगिकी और प्रंबधन-अनुभव प्राप्त करेंगे।साथ ही चीन,विदेशों और खुद हमारे देश के उपक्रमों को विकास के बड़े मौके भी हासिल होंगे।"
|