• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-05 09:46:42    
श्री हू चिन थाओ ने जाम्बिया के संसद अध्यक्ष तथा भूतपूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात की

cri

 

चीनी राष्ट्रध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 4 तारीख को जाम्बिया की राजधानी लुसाका में जाम्बिया की सीनेट के अध्यक्ष मवानाम्वाबवा तथा भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री कांऊडा से भेंट की । उसी दिन चीन और जाम्बिया ने अपने संयुक्त वक्तव्य में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने का विचार प्रकट किया ।
     जाम्बिया की सीनेट के अध्यक्ष से भेंट के दौरान श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी तथा जाम्बिया की राष्ट्रीय असेम्बली के बीच हमेशा बेहतरीन संबंध रहे हैं । चीन जाम्बिया की कानून-निर्माण संस्था के साथ आवाजाही व सहयोग को बढ़ावा देने को तैयार है । 
     श्री कांऊडा से भेंट के दौरान श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन और जाम्बिया के बीच अमिट दोस्ती है, जिस की ऐतिहासिक व सामाजिक गहरी नींव है । श्री हू चिन थाओ ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से श्री कांऊडा द्वारा चीन-जाम्बिया संबंधों के विकास के लिए किये गये योगदान के प्रति आभार प्रकट किया ।
     उसी दिन चीन और जाम्बिया ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि दोनों देश आपस में अधिक बातचीत करने , आपसी लाभ के आधार पर सहयोग व व्यक्तियों की आवाजाही को बढ़ावा देने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने पर सहमत हैं , ताकि चीन-जाम्बिया मैत्रीपूर्ण संबंधों का निरंतर विकास हो सके ।