• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-04 17:06:24    
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने जाम्बिया के राष्ट्रपति से वार्ता की

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने तीन तारीख को लुसाका में जाम्बिया के राष्ट्रपति मुवानावसा के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने चीन और जाम्बिया की जनता के बीच आपसी समझदारी व विश्वास बढ़ाने तथा दोनों पक्षों के बीच परम्परागत मैत्री और मैत्रीपूर्ण सहयोग को मजबूत करने पर सहमति प्राप्त की।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व जाम्बिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 42 वर्षों में दोनों के संबंधों का सुभीतापूर्ण विकास हुआ है। चीन सरकार जाम्बिया द्वारा गरीबी उन्मूलन और आर्थिक विकास के लिये किये गये प्रयासों का समर्थन करती है। चीन हरसंभव मदद देने को तैयार है। चीन सरकार ने जाम्बिया में चीनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है।

वार्ता में श्री मुवानावसा ने कहा कि आपसी सम्मान, मैत्री व सहयोग के आधार पर स्थापित जाम्बिया-चीन घनिष्ट संबंध अब निरंतर आगे विकसित हो रहा है। चीन चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में दिये गये वचनों का संजीदगी से पालन कर रहा है। जाम्बिया चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों का विकास करता रहेगा।

उसी दिन, चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने उन के स्वागत में आयोजित सम्मेलन में भी कहा कि चीन व अफ्रीका के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग समानता के साथ एक दूसरे के लिए लाभदायक लाभदायक भी है। चीन सरकार चीनी कारोबारों को केवल निर्यात बढ़ाने के जरिए दूसरे देशों के बाजार में प्रवेश करने का प्रोत्साहन नहीं देती है। उन्होंने कहा कि चीन अफ्रीका से आयात बढ़ाने का सक्रिय प्रयास कर रहा है। चीन अफ्रीकी देशों के कुछ मालों पर चुंगी दर वसूली को बड़ी हद तक कम करने या माफ करने के कदम उठाकर व्यापार समस्या पर कुछ अफ्रीकी देशों की चिंता दूर करने की कोशिश भी कर रहा है।